जम्मू – कश्मीर के पुलवामा एनकाउंटर मेंलश्कर कमांडर समेत दो आतंकी ढेर

श्रीनगर |     जम्मू – कश्मीर में सुरक्षाबलों ने पुलवामा जिले के संबूरा में मुठभेड़ के समय दो आतंकियों को मार गिराया और जम्मू – कश्मीर पुलिस के डी.जी.पी. दिलबाग सिंह ने सोमवार को बताया कि मारे गए आतंकियों में से एक आतंकी संगठन लश्कर – ए – तैयबा का कमांडर था वह बुरहान वानी के समय से ही कश्मीर में एक्टिव था और उन परिवारों को भी सुकून मिला होगा जिनके लड़कों को इस आतंकी ने गुमराह किया होगा सिंह ने यह भी कहा कि रविवार की रात सुरक्षाबल को खुफिया जानकारी मिलने के बाद उन्होंने जाइंट ऑपरेशन शुरू किया यह ऑपरेशन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ( सी.आर.पी.एफ. ) , जम्मू कश्मीर पुलिस और इंडियन आर्मी ने साथ मिलकर चलाया सुरक्षाबलों को देखते हुए आतंकियों ने ग्रेनेड फेंकना शुरू कर दिया हमारी ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई सारी रात मुठभेड़ चलने के बाद हमने दोनों आतंकियों को मार गिराया और आपको बता दे कि जम्मू कश्मीर पुलिस ने सोमवार को संबूरा , अवंतिपोरा और पुलवामा में सर्च ऑपरेशन चलाकर हथियारों की खेप बरामद की पुलिस के मुताबिक बरामद हथियारों में दो AK – 47 राइफल , चार मैगजीन और 10 राउंड बुलेट शामिल थे इसके साथ निजी सामान के साथ दो पाउच भी बरामद हुए और जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक दक्षिण और उत्तरी कश्मीर के अन्य जिलों के आतंकी सुरक्षा बलों पर हमले करने के लिए श्रीनगर आते रहते हैं हालांकि 2019 की तुलना में 2020 सुरक्षाबलों के लिए बेहतर रहा है इस साल अब तक 72 ऑपरेशन किए गए हैं जिनमें जम्मू में 12 समेत 177 आतंकवादी मारे गए हैं 177 आतंकियों में 22 पाकिस्तानी हैं इससे पता चलता है कि आतंकी गतिविधियों में पाकिस्तान की सीधी भागीदारी है      |