नव साहित्य कुंभ द्वारा ऑनलाइन कवि सम्मेलन संपन्न

ठाणे |      साहित्यिक संस्था नव साहित्य कुंभ द्वारा दिनांक 27 सितंबर 2020 रविवार को भारत के विभिन्न प्रदेशों से सुप्रसिद्ध चुने हुए साहित्यकारों द्वारा फेसबुक लाइव कवि सम्मेलन का आयोजन संस्था के संस्थापक रामस्वरूप प्रीतम भिनगई (श्रावस्ती) , अध्यक्ष अनिल कुमार राही (मुंबई) , संयोजक संजय द्विवेदी (कल्याण – महाराष्ट्र) , सचिव धीरेन्द्र वर्मा धीर (लखीमपुर खीरी) , संरक्षक दिवाकर चंद्र त्रिपाठी (छत्तीसगढ़) एवं मीडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप (ठाणे – महाराष्ट्र) के आयोजन , संयोजन व मार्गदर्शन में संपन्न हुआ उक्त कवि सम्मेलन का संचालन युवा साहित्यकार अनन्य देवरिया (देवरिया – उ•प्र•) ने किया , जिसमे स्वतः देवरिया के साथ अमिताभ दीवान (रायपुर – छत्तीसगढ़) , शशांक दुबे (छिंदवाड़ा – म•प्र•) , चंदा डांगी (चित्तौड़गढ़ – राजस्थान) ने काव्यपाठ किया इसके पूर्व संस्था द्वारा 24 सितम्बर 2020 गुरूवार को भी ऑनलाइन लाइव कार्यक्रम हुआ , जिसमें संचालन संयोजक संजय द्विवेदी ने किया कवियों में डी.डी. पाठक (दतिया – म•प्र•) , डाॅ• प्रभा शर्मा सागर (सागर – म•प्र•) , प्रशन्न कटारिया (बालाघाट – म•प्र•) , मदन कुमार उपाध्याय (कल्याण – मुंबई) ने काव्यपाठ किया सभी ने अपने – अपने गीतों , गजलों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया उक्त गोष्ठी में उपस्थित सभी साहित्यकारों को संस्था द्वारा सम्मान पत्र देकर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए आभार व्यक्त किया और गोष्ठी का समापन किया    |