राईपुर और पहाड़पुर की टीम के बीच हुआ काफी रोमांचक मुकाबला 

गोरखपुर , गोला / जोखन प्रसाद |        उरुवा क्षेत्र के मुरारपुर गांव में आयोजित अंडर आर्म क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन छः मैच खेले गए , जिसमे मिश्रा के बढ़या गांव , बौरडीह , सम्मदपुर , बढ़या और राईपुर की टीमों ने अपने – अपने मैच जीते , इन सभी टीमों के बीच हुए मैचों में पहाड़पुर टीम और राईपुर टीम के बीच का मुकाबला काफी रोमांचक रहा , पहाड़पुर की टीम ने टॉस जीतकर राईपुर की टीम को पहले बल्लबाजी करने के लिए न्योता दिया , बल्लेबाजी करने उतरी राईपुर की टीम ने 5 ओवरों में 64 रन का लक्ष्य जितने के लिए पहाड़पुर की टीम को दिया , राईपुर की टीम द्वारा दिये गए लक्ष्य को हासिल करने में असफल रही पहाड़पुर की टीम , पहाड़पुर की टीम 5 ओवर में महज 52 रन ही बना पाई , इस रोमांचक मैच में मुख्य अतिथि राजन यादव ने अजय को मैन आफ द मैच के खिताब से पुरस्कृत किया , दूसरा मैच धुरियापार टीम और मिश्रा के बढ़या टीम के बीच मे खेला गया जिसमे मिश्रा के बढ़या टीम ने जीत हासिल किया , इस मैच में धुरियापार की टीम ने 5 ओवर में 57 रन का लक्ष्य हासिल करने में असमर्थ रही , तीसरा मैच भवानीपुर और बौरडीह के बीच मे खेला गया , इस मैच में बौरडीह के टीम दिए गये 35 रन के लक्ष्य को हासिल करने में सफल रही , चौथा मैच सम्मदपुर और शाहपुर के बीच मे खेला गया , इस मैच में सम्मदपुर टीम ने दिए गए लक्ष्य को हासिल करने में सफल रही , पांचवा मैच बढ़या और सोहनाग के बीच मे खेला गया , इसमे बढ़या की टीम दिए गए 54 रन के लक्ष्य को हासिल करने में सफल रही , मुरारपुर क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित अंडर आर्म प्रतियोगिता के तीसरे दिन मुख्य अतिथि निवर्तमान प्रधान प्रतिनिधि मुरारपुर राधेश्याम भारती , गौरीशंकर मिश्रा , राजू खान , अरुण गुप्ता , राजन यादव , पप्पू श्रीवस्तव , घनश्याम , राजू कुमार और बाबू रहें        |