जिलाधिकारी के आदेश के बाद अवैध वाहन चालकों में हड़कम्प 

सैयदराजा ,चन्दौली । जिलाधिकारी नवनीत चहल के निर्देश के बाद तीन सिफ्टो में बांटकर आरटीओ व खनन अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई जिसके बाद बालू पास करने वाले दलालो में मचा हड़कंप और लोकेशन देने वाली टीम हुई एक्टिव।ड्यूटी लगने के बाद अधिकारियों की लोकेशन ड्राइवरों को देकर पास कराइ जा रही है ओवर लोड व बिना परमिट के बालू की गाड़ियां , बालू की ओवरलोड गाड़ियों व बिना बैध पेपर वाली गाड़ियों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए जिलाधिकारी ने तीन सिफ्टो में ड्यूटी लगाई जिससे बिहार व छत्तीसगढ़ से ओवरलोड व बैध परमिट न लेकर बालू लादकर आने वाली गाड़ियों पर लगाम लगाई जा सके लेकिन प्रशासन जितना भी ड्यूटी लगाले लेकिन बालू पास कराने वाले दलाल कोई न कोई रास्ता निकाल लेते हैं ।
सोमवार को भी ड्यूटी लगने के बाद भी यूपी के कई जिलों के लिए रवाना हुई ओवरलोड गाड़िया क्योंकि अधिकारियो की लोकेशन देने वाली टीम गाड़ियों के लोकेशन देकर बॉर्डर पार करा कर उनके दूसरे जनपद तक पहुंचाने का ठेका लेते हैं और उसके एवज में ट्रक मालिकों से अच्छी खासी रकम भी ली जाती है , लोकेशन का जाल आज नहीं कई वर्षो से फैला हुआ है लेकिन इसका कोई उपाय नहीं है जिससे ऐसे लोकेशन देने वालों पर लगाम लगाया जा सकता है , लोकेशन के इस खेल में कितने बेकसूरों की जान जा चुकी है क्योंकि ट्रक ड्राइवरों को कम समय में एक जगह से दूसरी जगह पहुंचने के लिए लोकेशन देने वालों के द्वारा कहा जाता है कि जिससे आये दिन दुर्घटना होती रहती है , वहीं ड्यूटी में लगे खनन अधिकारी अरविन्द सिंह ने बताया कि सुबह से कई गाड़ियों को चेक किया गया जिसमे 10 गाड़ियों का परमिट अवैध पाया गया जिसके बाद उनको पकड़कर नौबतपुर स्तिथ वाणिज्य कर परिसर खड़ा कर दिया गया ।