महाराष्ट्र के पालघर जिले से देहाडी मजदूर पहुंचे अपने गांव

मऊ  ।  कोरोना के इस महामारी में हुए लाकडाउन की वजह से दिहाड़ी मजदूरों की हालत बहुत खराब हो गयी है जिसके वजह से कई राज्यो से मजदूर अपने गाव जाने लगे है सैकड़ो मजदूर ट्रक , तो हजारो लोग पैदल जाते लगातार देखे जा रहे है , ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के मऊ जिले स्थित ग्रामसभा बेलआउट चंगेरी में प्रकाश में आया है ।

जिसमे मुम्बई के  पालघर जिले के वसई विरार में रहने वाले यूपी के मऊ जिला के कुछ देहाडी मजदूर अपनी रोजी रोटी काम कर रहे थे 24 मार्च को डाउन के चलते उनकी रोजी-रोटी पर संकट आ गया और खाने-पीने की भी समस्या उनके सामने आ गई इसके चलते , मजबूरी में  लोगों ने ट्रक द्वारा 5 दिन की यात्रा करके मऊ जिले के ग्रामसभा बेलआउट चंगेरी पहुंच गए जहां पर खुद से अपने आप को एक स्कूल में जमा कर लिए यह खबर जब उस गांव के पूर्व प्रधान श्री महा चंद चौहान को मालूम पड़ी तो वह जल्दी से उस जगह पर पहुंचकर  अपने तहसील के एसडीएम को इसकी जानकारी दी ।

जानकारी मिलने के बाद तहसील के एसडीएम लगभग 3:00 से 4:00 के बीच में मेडिकल टीम के साथ वहां पहुंचकर  महाराष्ट्र से आये हुए सारे मजदूरों का थर्मल चेकिंग एवं स्क्रीनिंग करवाया गया सारे टेस्ट हो जाने के बाद एसडीएम साहब संतुष्ट होकर सारे लोगों को गाइडलाइन जारी किए कि आप लोग अपने घरों में सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रहे और जिनको कोई तकलीफ हो वह हमारे साथ तहसील में सारी व्यवस्था की गई है वहां पर जा सकते हैं ।

पूर्व प्रधान महा चंद चौहान ने बताया  कि सारे लोग जो दूसरे राज्यों से उत्तर प्रदेश में आ रहे हैं वह स्वयं ही अपनी जांच करवाएं या सरकार की सहायता लेकर ही अपने घरों में जाएं ताकि इस बीमारी को रोकने में हम अपना तथा अपने परिवार को सुरक्षित रख सकें ।