जिलाधिकारी के दिशा निर्देश पर ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष नन्हे सिंह ने ग्रामीणों को किया जागरूक

महाराजगंज |  बृजमनगंज शुक्रवार को जिलाधिकारी महराजगंज डॉ उज्ज्वल कुमार व पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजावन के नेतृत्व में जनपद के समस्त 12 ब्लाकों के प्राधन संघ के अध्यक्षों के साथ बैठक किया गया , जिसमें समस्त प्रधानों को अपने ग्राम सभाओं में पहुंच रहे प्रवासी मजदूरों को क्वारंटाइन रहने तथा सावधानी बरतने को लेकर ग्रामीणों को जागरूक करने का निर्देश दिया , निर्देश मिलने के तुरंत बाद ही बृजमनगंज ग्राम प्राधन संघ अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ नन्हे सिंह ने ग्राम सभा गुजरौलिया के समस्त टोलो में पहुंच कर लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया ।

इस दौरान नन्हे सिंह ने कहा कि गांव में बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूर 21 दिनों तक क्वारंटाइन रहे तथा क्वारंटाइन के दौरान किसी से मुलाकात न करें साथ ही आपस मे दुरी बना कर रहें , नियम का उल्लंघन करने पर प्रशासन सख्त रवैया अपना सकती है इसलिए , प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करें , क्वारंटाइन युवक गांव-गली में न घूमे , तथा सावधानी बरतें खुद सुरक्षित रहे और दूसरों को भी सुरक्षित रखें ।

महाराजगंज / आकाश अग्रहरि