बारिश ने मचाई भारी तांडव सीमावर्ती क्षेत्र के कई गांव हुए जलमग्न 

महाराजगंज |      नेपाल व भारत के सीमावर्ती क्षेत्र में तीन दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश के कारण सड़को सहित पूरा खेत पानी में जल मग्न हो गया है जिसके कारण भारतीय किसानों का पूरी फसल बर्बाद होने के कगार पर है सूत्रों के अनुसार तीन दिन से नेपाल के पहाड़ी क्षेत्र व सीमावर्ती इलाकों में लगातार भारी बारिश हो रही है जिसके कारण सीमा से सटे रोहिणी नदी , चंदन नदी और झरही नदी का जलस्तर बढ़ जाने से नदी का बांध टूट गया है और नदी के पानी से आसपास के कई गांवों की सड़कें पुरी तरह से जलमग्न हो गई है , फसल पुरी तरीके से डूब गई है , जलस्तर लगातार बढ़ने से पानी घरों में घुसने को आतुर है जिसके कारण सभी लोग भयभीत है   |

फसल डूबने से किसान हुए परेशान , लाखो की क्षति

एक तरफ लगातार बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है वही लोग भयभीत है कि कहीं यह पानी उनके घरों में न घुस जाए क्योंकि पानी का स्तर उनके घर के मुहाने पर दस्तक दे चुका है लेकिन इस समय बड़ी चिंता किसानों के लिए हो गई है क्योंकि उनके धान का खड़ी फसल पुरी तरह डूब गया है फसल कहीं – कहीं पक गया था लेकिन बारिश ने फसल की बर्बादी तय कर दि है जिससे किसान बहुत ही चिंतित और परेशान है उधर दूसरी तरफ परिवार और जान की भी चिंता सता रही है कि उनके मकान झोपड़ी छप्पर कहीं गिर ना जाए , कितनी झोपड़ियां और छप्पर तो गिर भी चुके हैं और पानी में बह भी चुके हैं इस बरसात से लोग डर डर के एक – एक दिन अपनी जिंदगी को किसी तरह काट रहे हैं   |

रतनपुर से पंकज मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट