जिले के मुखिया अवैध हास्पिटल पर नही लगा पा रहे है अंकुश

खुफिया हास्पिटल में बना खुफिया कमरा जहाँ मीडिया को जाने का परमीशन नही 

महाराजगंज / पंकज मणि त्रिपाठी |        महाराजगंज जनपद में झोला छाप डॉक्टरो की भर्मण पर अंकुश नही लगा पा रहे है जिले के आला अधिकारी आखिर कब तक करेंगे यह अपनी मनमानी जो कि बिना डर के चल रहे है अधा धुंध फर्जी हास्पिटल आपको बताते चले कि जनपद महराजगंज के फरेंदा तहसील क्षेत्र में इस समय आए दिन एक न एक मेडिकल स्टोर अवैद्य हास्पिटल अल्ट्रासाउंड सेंटर बड़े ही जोरो सोर से चल रही है वही जिले के मुखिया इन पर कार्यवाही न करते हुए इन के तरफ नजर भी नही फेरते वही दूसरी ओर एक संदेह के घेरे में एक हास्पिटल फरेंदा तहसील क्षेत्र के लोक बिद्या पीठ नगर से आधा किमी पूरव में एक हास्पिटल है जहाँ पर हास्पिटल का दूसरा रास्ता गोरखपुर सोनौली हाइवे से एक किलो मीटर पश्चिम मोलहूपुर धुसिया चौराहा के आश पाश एक हास्पिटल (भारती बवासीर पाइल्स क्लीनिक) के नाम से चलाई का रही है वही डॉक्टरों द्वारा जो पर्ची मरीजो को दिया जा रहा है उस पर रजिस्ट्रेशन नं. 14522 लिखा गया है और डॉक्टर की डिग्री डॉ0 आर एस भारती D.Y.N.S लिखा गया है लेकिन सबसे चौकाने वाली बात तो यह है कि जब रजिस्ट्रेशन नंबर पर्ची पर लिखा गया है तो हास्पिटल पर बोर्ड क्यों नही लगाया गया है यह एक गंभीर विषय बना है कि बाहर दिखावे के लिए कुछ और और अंदर कुछ और चल रहा है मिली जानकारी के मुतावित यह हास्पिटल के संचालक जब कोई मीडिया के साथी अंदर जाने का प्रयाश करते है तो हास्पिटल संचालक के द्वारा यह कह कर रोक दिया जाता है कि अंदर मीडिया एलाऊ नही है आप बाहर ही रुकिए लेकिन आज जब मीडिया कर्मी पहुँचे तो किसी तरीके से अंदर जाने का रास्ता मिला अब सबसे गंभीर बात तो यह है कि जब पर्ची पर रजिस्ट्रेशन नंबर है और डॉक्टर साहब के पाश इतनी डिग्रियां है तो आखिर डरते क्यों है मीडिया कर्मियों से उनकी यह खामोसी और दबंगई उनके फ्रॉड का साबूत एक तरफ नजर आ रहा है और दूसरी ओर उन मासूम गरीब भोले भाले लोगो को उनको गुमराह कर के अपनी जेबें भरने पर तुले हुए है          |