जुमेरात को कब्रिस्तान व मस्जिद बन्द करने के लिए नौतनवा अध्यक्ष का अपील

नौतनवा ( महराजगंज) – क़ब्रिस्तान कमेटी नौतनवां ने आपस मे राय करके यह फैसला लिया है कि 9 अप्रैल दिन जुमेरात शबेबरात के दिन लोग किसी एक जगह इकट्ठा न होने की अपील की गयी , इस लिए उस दिन क़ब्रिस्तान का गेट बिल्कुल बन्द रहेगा तथा सभी मस्जिद भी बन्द रहेंगे ,  इसलिए नौतनवां व अतराफ़ के सभी मुस्लिम भाइयों से यह अपील किया जाता है कि कोरोना वायरस जैसे बीमारी से सुरक्षा हेतु सभी लोग अपने अपने घरों में इबादत करें तथा फातेहा वगैरह घर पर ही करे   ।

कमेटी के सदर मौलवी अबुलकलाम नायब सदर महताब अहमद सेक्रेटरी गुलाम अशरफ खजांची जुबेर कुरैशी व शमीम कुरैशी अशरफी, मनउवर हुसैन, शरीफ अंसारी समेत सभी सदस्यों ने एक राय होकर इस पर फैसला लिया गया कि कोई भी मुस्लिम भाई शबेबरात को क़ब्रिस्तान नहीं जाएंगे , अंत मे सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने मिलकर दुआ की अल्लाह हमारे मुल्क को इस महामारी से सारे भारतवासियों की हिफाजत फरमाए  ।
वही नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने मुस्लिम समाज के प्रमुख लोगो के साथ अपने कैम्प कार्यालय पर आज एक बैठक किया जिसमे लोगो ने अपनी-अपनी राय से श्री खान को अवगत कराया
लोगो से राय लेने के बाद श्री खान ने एक प्रेस नोट्स जारी करते हुए बताया कि “कोरोना वायरस की भवायहता को देखते हुए इस्लाम धर्म के लोगो ने एक मत होकर ये तय किया कि इस बार यह त्यौहार कव्रिस्तान में न मनाकर अपने- अपने घरों में मनाया जाएगा , इस अवसर पर कब्रिस्तान कमेटी नौतनवा के सदर मौलाना अबुल कलाम,प्रिंसिपल मदरसा कुर्तियां मौलाना कमरुलहसन, सेक्रेटरी मनौवर हुसैन,कव्रिस्तान नौतनवा के मोतवल्ली रफत,शमसुद्दीन कुरैशी,खुर्शेद आलम आदि लोग उपस्थित रहे  ।