जैन संस्कार विधि से बेबिनार पर मनाया गया जन्मदिवस

ठाणे |      महातपस्वी आचार्य महाश्रमण के आज्ञानुवर्ती शिष्य मुनि अमृत कुमार और सहवर्ति मुनि उपसम कुमार के सानिध्य मे जैन संस्कार विधि से बेबिनार पर जन्मदिवस मनाया गया , कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र से सुमन नवलखा द्वारा की गयी , जन्मदिवस के कार्यक्रम पर मुनि अमृत कुमार का मंगल उद्बोधन प्राप्त हुआ , मुनि ने फरमाया कि ठाणे ज्ञानशाला द्वारा यह बहुत ही अच्छा प्रयास है जैन संस्कार द्वारा जन्म दिवस मनाने से बच्चों में ये संस्कार हमेशा के लिए बन जाते है ओर वर्ष भर के लिए हमें समायिक , नवकार मंत्र की माला आदि का त्याग करना चाहिए , मंगलाचरण ठाणे ज्ञानशाला की एक छोटी सी ज्ञानार्थी जीविका सभद्रा द्वारा किया गया , स्वागत ज्ञानशाला की मुख्य प्रशिक्षिका भारती सिंघवी द्वारा किया गया , जैन संस्कारक तेरापंथी सभा के अध्यक्ष उपासक जयंतीलाल बरलोटा और विमल गादिया ओर तेरापंथ सभा अध्यक्ष उपासक जयन्ती बरलोटा ने बच्चों को वर्ष भर के लिए 2 सामयिक या 21 बार नवकार मंत्र के जाप का संकल्प करवाया , कुल 52 बच्चे अभिभावको और प्रशिक्षकाओ का जन्मोत्सव मनाया गया , विशेष उपस्थिति मुंबई ज्ञानशाला की विशेष सहयोगी सुमन नवलखा , ज्ञानशाला संयोजक सुभाष हिंगड़ , ज्ञानशाला परीक्षा प्रभारी संजय कटारिया व रश्मि कोठारी , महिला मंडल की संयोजिका सीमा सांखला एवं प्रिया मुथा , कार्यक्रम का संचालन निशा भटेवरा ने बहुत ही सुंदर रूप से किया , आभार ज्ञापन वीणा सेठिया ने किया    |