अग्निशमन दल के रवैये से मनसे हुई आक्रामक

ठाणे |     एक तरफ कोरोना का कहर है वही दूसरी तरफ अब दिपावली नजदीक आ गई है और जिसके कारण कई जगहों पे आग लगने का खतरा है और ऐसे समय में अग्निशमन दल के वेबसाइट में काफी गड़बड़ी होने के साथ ही उसका संचालन भी सही से नही हो रहा है इसको देखते हुए ठाणे मनसे के तरफ से मनपा आयुक्त से लिखित शिकायत कर इसे जल्द से जल्द सुधार करने की मांग की गई है और इसमें सुधार नही होने पर तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी ठाणे शहर अध्यक्ष रविन्द्र मोरे ने दी है रविन्द्र मोरे के तरफ से मनपा आयुक्त को दिए गए पत्र में बताया गया है कि जैसे – जैसे दीवाली नजदीक आ रही है बहुत से व्यवसाय फिर से खुल रहे है ऐसे में पटाखों द्वारा या शॉर्ट सर्किट के कारण कहीं भी आग लग सकती है इसके साथ ही महापालिका की ऑनलाइन आवश्यक सेवा का शुरू होना बहुत जरूरी है अग्निशमन दल का वेबसाइट ढंग से नही चल रही है ऐसे में क्या महापालिका संगणक विभाग का यह कर्तव्य नही बनता की वो इसे दुरुस्त करे ? वेबसाइट दुरुस्त न होने के कारण यद्यपि कोई दुर्घटना घटी तो लोग अग्निशमन दल से कैसे संपर्क कर पाएंगे ? इस विषय पर महापालिका को गंभीरता से सोचना चाहिए तथा आगे से ऐसी त्रुटि ना हो इसपर ध्यान देने की जरुरत है इस दौरान शहर सचिव नैनेश पाटणकर , रविंद्र सोनार , संदीप सालुंखे , उपविभाग अध्यक्ष मंगेश पिंगले आदि पदाधिकारी उपस्थित थे    |