जो जमीन प्रशासन मांग रहा है उस जमीन का रजिस्ट्री हुए 15 साल :- मकान मालिक

गोरखपुर |        गोरखपुर जिला के शाहपुर थाना में विख्यात असुरन पोखरा है जो कई वर्षों से विवादित है प्रशासन ने पोखरे के अगल – बगल कब्जा किए लोगों को मकान खाली करने का नोटिस भेज दिया है मकान मालिकों का कहना है कि जो जमीन प्रशासन मांग रहा है उस जमीन का रजिस्ट्री हुए 15 साल हो गए हैं और सबूत के तौर पर 12 साल का रिकॉर्ड देखकर राष्ट्रीय कृत बैंक ने लोन भी स्वीकृत कर दिया है मकान बनने के बाद नगर निगम ने सड़क भी बना दिया है और बता दे कि लोगों के पास रजिस्ट्री पेपर , खारिज – दाखिल , नक्शा पास होने का सबूत भी है लोगों का कहना है कि प्रशासन को जो जमीन लेनी है उसे जी.डी.ए. , नगर निगम और तहसील प्रशासन के जिम्मेदार अफसरों से लें तहसील की टीम द्वार पैमाइश से पता चला है कि 9.5 क्षेत्रफल में से करीब 5 एकड़ जमीन पर पक्के भवन का निर्माण हो चुका है यहां की परेशान जनता पार्षद से मिलकर अपनी समस्या कहे पार्षद अजय यादव ने बिक्री करवाने वाले ऋषभ जैन से वार्ता हुई तो उन्होंने आश्वासन दिया किसी को परेशान होनी  की ज़रूरत नहीं है देखना अब यह है कि प्रशासन पोखरा खाली कराने मे कहा तक सफल हो पाती है और वहा के लोगो की समस्या प्रशासन कैसे दुर करती है       |