जौनपुर के मीरगंज में हुआ तालाब काजीर्णोद्धार जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

जौनपुर |     शहर के तीन किलोमीटर दूर मीरगंज ग्राम सभा में तालाब के जीर्णोधार एवं सौंदर्यीकरण का जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने निरीक्षण किया जौनपुर जिले के मीरगंज ग्रामसभा में स्थित बाबुलनाथ मंदिर के परिसर में स्थित तालाब को सुंदर बनाने में जौनपुर में अपने जनहित के कार्यों के बल पर पहचाने जाने वाले ग्रामसभा के ग्राम प्रधान अशोक यादव की मेहनत रंग लाई है तालाब इतना आकर्षक बन गया है कि उसकी साज सज्जा देखने स्वयं जिले के जिलाधिकारी पिछले कुछ दिनों से सप्ताह में दो से तीन बार स्वयं निरीक्षण करने पहुंच रहे हैं आज जब वे पहुंचे तो उनके साथ खंड विकास अधिकारी (बी.डी.ओ.) छोटेलाल तिवारी , ग्राम प्रधान अशोक यादव , वरिष्ठ समाजसेवी अभय राज यादव , मनफेर यादव , रवि शंकर यादव , जेई अतुल सिंह , सहायक खंड विकास अधिकारी (ए.डी.ओ.) अरूण पांडे , प्रधानाचार्य डॉ. ईश्वर लाल यादव और उनके साथ अध्यापक गण उपस्थित रहे ग्राम सभा के गणमान्य जनों में महेंद्र सिंह , मिठाईलाल यादव सहित असंख्य लोग उपस्थित रहे हैं    |