ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्रा क्या कर पाएंगे रिश्तेदारों की प्रॉपर्टी हड़प ?

भदोही |    ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं पिछले दिनों गुंडा एक्ट की कार्यवाही किये जाने के बाद शुक्रवार को गोपीगंज कोतवाली में उनके रिश्तेदार की तहरीर पर घर पर अवैध कब्जा करने सहित कई मामलों में मुकदमा दर्ज किया गया कोतवाली क्षेत्र के धनापुर गाँव निवासी ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्रा के रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी ने पुलिस को लिखित शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि विधायक उनकी पत्नी व उनके बेटे जबरदस्ती उनके घर पर कब्जा कर रहे हैं और एक वसीयत बनाकर सारी प्रॉपर्टी अपने बेटे के नाम कर देना चाहते हैं प्रार्थी को जान से मारने की धमकी देकर बंधक भी बनाया गया विधायक के रिश्तेदार ने बताया कि जो ठेकेदारी के लिए उन्होंने फर्म बनाया था उस पर भी विधायक ने कब्जा कर लिया है बैंक अकाउंट विधायक ही संचालित कर रहे हैं , कृष्ण मोहन तिवारी की तहरीर पर इस संबंध में गोपीगंज कोतवाली में शुक्रवार को आईपीसी 323 , 506 , 347 , 387, 449 के तहत में मुकदमा दर्ज किया गया मुकदमे में विधायक विजय मिश्र के अलावा उनकी पत्नी एम.एल.सी. रामलली व उनके बेटे विष्णु मिश्रा भी नामजद किए गए

शिकायतकर्ता को सुरक्षा मिली

शिकायत कर्ता कृष्ण मोहन तिवारी ने पुलिस अधीक्षक से अपने जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह के निर्देश पर एक गनर व चार कास्टेबल की सुरक्षा प्रदान की गयी है  |