झोपड़ी में लगी आग में झुलसने से दुधमुंहे बच्चे की मौत 

महाराजगंज / विनय त्रिपाठी |        उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के बृजमनगंज क्षेत्र के सिंकदरा जीतपुर में संदिग्ध अवस्था में झोपड़ी में आग लग गई , आग में झुलसने से चार माह के दुधमुंहे बच्चे की मौत हो गई , झोपड़ी में रखा सामान भी जलकर राख हो गया , मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है जानकारी के मुताबिक बृजमनगंज क्षेत्र के सिंकदरा जीतपुर निवासी श्यामदेव यादव परिवार के साथ झोपड़ी में रहते हैं सुबह रोज की भांति भोजन के बाद वह ईंट भट्ठे पर मजदूरी के सिलसिले में चले गए थे , पत्नी रीना भी किसी काम से खेत चली गई , इस दौरान अचानक झोपड़ी में आग लग गई , जिससे अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया , झोपड़ी में सो रहा चार माह का बच्चा विष्णु भी गंभीर रूप से झुलस गया , आग की लपटों को देखकर गांव के लोग दौड़ कर पहुंचे और आग को बुझाने का प्रयास करने लगे , काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया , परिजन गंभीर रूप से झुलसे मासूम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानी ले गए , जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखकर मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया , मेडिकल कॉलेज पहुंचते ही मासूम ने दम तोड़ दिया , इसकी सूचना पाकर विधायक बजरंग बहादुर सिंह मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया , घटना की सूचना पर नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल , विवेका पांडेय , छठ्ठू सिंह , अमरेश सिंह , योगेंद्र त्रिपाठी , डॉ. उमेश त्रिपाठी , गुलाब चौरसिया आदि भी मौके पर पहुंच गए          |