ठाणेकरो के भाई एकनाथ शिंदे ने ली मंत्री पद की शपथ 

ठाणे  ।  महीने भर चली सियासी उठापटक के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज शाम 6.40 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर  महाराष्ट्र के 18 वे मुख्यमंत्री बन गए , लेकिन  ठाकरे परिवार से उद्धव ठाकरे पहले  सीएम है  , इस कार्यक्रम की शुरुआत में पहले उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली उसके बाद शिवसेना के सुभाष देसाई और एक नाथ शिंदे ने स्व . बालासाहेब ठाकरे का आशीर्वाद लेकर मंत्री पद की शपथ ली ।
उसके बाद कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट और नितिन राउत  ने मंत्री पद की शपथ ली तो एनसीपी नेता छगन भुजबल और जयंत पाटिल ने मंत्री पद की शपथ ली , और एनसीपी नेता अजित पवार के साथ प्रफुल्ल पटेल भी पहुंचे थे गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में मनसे  प्रमुख राज ठाकरे  भी शामिल हुए  , इस शपथ समारोह में ठाणेकरो के हजारों शिवसेना कार्यकर्ताओं ने  भाग लिया  ।
ठाणेकर के शिवसेना कार्यकर्ताओं में  बड़ा हर्षोउल्लास देखने को मिला कई पदाधिकारियों ने बताया कि ठाणे के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे ने जिस तरह ठाणे शहर को बदलने में अहमभूमिका निभाई है और अब एक बार फिर  मंत्री पद मिलने के बाद ठाणेकरो के उम्मीद पर खरे उतरेंगे ।