ठाणे के पालक मंत्री एकनाथ शिंदे हुए ग्रेजुएट 

ठाणे |     महाराष्ट्र मुक्त विद्यापीठ द्वारा यशवंतराव चव्हाण में लिए गए अंतिम वर्ष की परीक्षा का निकाल आ गया है जिसमें ठाणे के कला क्षेत्र से ठाणे पालकमंत्री व राज्य के बांधकाम मंत्री एकनाथ शिंदे 77.25 प्रतिशत से उत्तीर्ण हुए है साथ ही सुमन काकड़े को 77.75 प्रतिशत मिलें हैं तथा वाणिज्य क्षेत्र से अंग्रेजी माध्यम की वैष्णवी म्हात्रे (81.83 प्रतिशत) , दर्शन नेरकर (76.58 प्रतिशत) , मराठी माध्यम से अरुण दिवेकर (71.42 प्रतिशत) व दिनेश शाहबाजे (69.83 प्रतिशत) से ये सभी विद्यार्थी अंतिम वर्ष की परीक्षा में उत्तीर्ण होकर ग्रेजुएट हुए हैं     |

आपको बता दे कि ठाणे के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे ने आपना ग्रेजुएशन पूर्ण करने के लिए अंतिम वर्ष की मराठी और राजकरण (प्रत्येक तीन पेपर) देकर इन दो विषय मे उत्तीर्ण हुए और हर वर्ष बहुत से लोग जो किन्ही कारणों से अपनी पढ़ाई छोड़ चुके है वें यशवंतराव चव्हाण विद्यपिठ के कारण अपनी पढ़ाई पूर्ण कर पाते हैं तथा हर वर्ष यहाँ से बहुत से विद्यार्थी अपने सपने को साकार कर ग्रेजुएट होते हैं लेकिन कोरोना के दुष्प्रभाव के कारण परीक्षा को आगे बढ़ा दिया गया था तथा नवम्बर में ऑनलाइन पद्धति से परीक्षा ली गई ऐसी जानकारी विद्यपिठ के प्रोफेसर दोडके ने दी तथा मंत्री शिंदे ने बताया कि किन्ही कारणों से पढ़ाई को आधे पर छोड़ने के बाद भी मौका मिलते ही पढ़ाई पूर्ण करनें की इच्छा कायम रही , जिसके कारण सन 2017 व 18 के शैक्षणिक वर्ष में दाखिला लेकर पुनः अपनी पढ़ाई शुरू की तथा पिछले तीन वर्षों से नियमित सारे परीक्षाओं को देकर आज वें ग्रेजुएट हुए    |