ठाणे जैन मंदिर में गच्छाधिपति का जन्मोत्सव का आयोजन

ठाणे |      कोंकण शत्रुंजय तीर्थ में चातुर्मास में विराजमान प.पूज्य प्रवचन प्रभावक आ.सागरचंदसुरीसागरश्वर के शिष्यरत्न गणिवर्य तीर्थ चंद्रसागरसूरीश्वर म.सा.प.पू पर्यायसध्वीर प्रवचनकार पद्मयशसागर म.सा.व वल्लभसूरी समुदाय की साधविवर्या रातनशिलाश्रीजी म.सा आदि ठाणे की पावन निश्रा में ठाणे संघ में तपागच्छाधिपति आचार्य दौलतसागरसुरी म.सा का 100 वर्ष जीवित जन्म दिन पर गुरु गुण गरिमा रूप महोत्सव भारद्वा वद14 दि.16/9/2020 को मनाया जाएगा महोत्सव दरम्यान सुबह 9-15 बजे गुरू गुण गरीमा पर प्रवचन चरित्र के70 गुणों की वंदनावली के साथ नवकार , सामाजिक , जीवदया व आयबिल के आयोजन होंगे ठाणे में पूज्य श्री का चातुर्मास सरेलावाड़ी में विराजित है पूज्य श्री का जन्म मेहसाणा (गुज.) के पास जेतपुर गांव में कड़वा पटेल कुल में वि.स.1977 भादरवा वद 14 दिनांक 10/10/1920 को हुआ था आप की माता का नाम दिवाली बाई व पिता का नाम गलदास भाई पुत्र शंकर नाम था आप में आप देवेंद्र सागर सूरी म.सा के पास संवत 1996 कार्तिक वद 10 को 19 वर्ष की आयु में दीक्षा ग्रहण की थी वह 45 आगम के ज्ञान से आगम मंजूषा हर संघ में भिजवाई 9 आगम मंदिर एवं 31 बारसासूत्र मंदिर मनाए वि.स 2044 कार्तिक वद 3 को आचार्य पदवी अहमदाबाद में हुई सागर समुदाय के 925 से अधिक साधु-साध्वी जी म.सा अधिनायक गच्छाधिपति पद संवत 2066 फागण शुद 1 अहमदाबाद में हुआ पूज्यश्री ने 81 वर्ष की दिशा पर्याय में 199 कल्याणक भूमि की विहार करके स्पर्शना कि पूज्य श्री 100 वर्ष में प्रवेश पर प.पु.आ हर्ष सागर म.सा की प्रेरणा से महोत्सव कार्यक्रम होंगे श्री संघ के ट्रस्टी गण ने शुभकामना व बधाई दी    |