ठाणे पूर्व महापौर व शिवसेना उपनेता अनंत तरे का निधन

ठाणे |  ठाणे शहर के पूर्व महापौर , पूर्व बिधायक और कोली समाज के नेता व् शिवसेना के उपनेता अनंत तरे का आज बिमारी की वजह से सोमवार दोपहर 67 वर्ष की उम्र में निधन हो गया , अनंत तरे का अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा बता दे कि अनंत तरे का पिछले दो महीने से ठाणे के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था लेकिन आज ( सोमवार ) दोपहर के करीब उन्होंने अंतिम श्वास ली   |

गौरतलब है कि सन 1992 में राबोडी से अनंत तरे पहलीबार नगरसेवक चुने गए थे उसके बाद 31 मार्च 1993 को ठाणे महापौर के पद पर बिराजमान किया गया था और लगातार तीन बार इस पद पर बने रहे उसके बाद अनंत तरे को सन 1997 में शिवसेना के उपनेता पद पर नियुक्त किया गया ,  सन 2000 में उन्हें बिधानपरिषद में बिधायक चुना गया , लेकिन जब सन 2014 में ठाणे शहर मतदान संघ से रविंद्र फाटक को उम्मीदवार बनाया गया तो अनंत तरे नाराज होकर भाजपा की तरफ से कोपरी पांचपाखाडी में उम्मीदवारी दाखिल किये लेकिन चौबीस घंटे अंदर उन्हें मातोश्री बुलाकर उनकी नाराजगी दूर कर फिर से शिवसेना का धनुषबाण हाथ में देकर उनका भाजपा से  उम्मीदवारी पीछे करवाया गया था  |

अंतर तरे के निधन के बाद कोली समाज को एक बड़ा झटका लगा है अनंत तरे ने अपने पीछे पत्नी के साथ साथ पुत्र , विवाहित पुत्री , दामाद , बहु , नाती और  भाई का परिवार छोड़ गए इस दुःखद खबर को सुनते ही पुरे ठाणे में  शोक की लहर है  |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *