ठाणे माहेश्वरी मंडल की ओर से जीवनावश्यक वस्तुओं का वितरण

ठाणे । कोरोना कोविड 19 के प्रकोप से देश में चल रहे संचारबंदी के कारण दिहाड़ी मजदूर, गरीब और झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों का आय का श्रोत बंद होने के वजह से अब अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए असमर्थ हो गए हैं , इस संकट के स्थिति में ठाणे माहेश्वरी मंडल इन बेसहारों का सहारा बनकर सामने आई है , शहर के कोने कोने में इन लोगों के जीवन उपयोगी वस्तुओं में राशन किट,मास्क,तैयार भोजन के पैकेट आदि का वितरण बंद के दौरान से ही करते चले आ रही है ,  संस्था ने अब तक 25 हजार से अधिक तैयार भोजन के पैकेट,22 सौ से अधिक राशन के किट और 8 हजार से अधिक मास्क का वितरण किया जा चुका है , जिलाधिकारी कार्यालय व मनपा कार्यालय के निर्देशानुसार सभी वस्तुओं का वितरण किया जाता है ।

कुष्ट रोगी,नेत्रहीनों और दिव्यांगों की भी सेवा में संस्था अग्रणी भूमिका निभा रही है , पिछले कुछ दिनों पहले कई इलाकों में नाजुक परिस्थिति देखकर संस्था को 5 सौ तैयार भोजन का पैकेट वितरण करने के लिए जानकारी दी और संस्था ने तुरंत उस इलाके में सेवा शुरू कर दिया , संस्था ने मानपाढ़ा, मीरा रोड, घोडबंदर रोड, खोपट, इंदिरानगर, परेरानगर, कोलशेत-ढोकाली, बालकुम,कापरबावड़ी, वागले इस्टेट, दिवा गांव, कलवा, कोकनीपाड़ा, महागिरी आदि स्थानों को अपना कार्य जारी रखा है , ठाणे माहेश्वरी मंडल के अध्यक्ष सुनील जाजू और मंत्री पराग बाहेती के नेतृत्व में यह कार्य चल रहा है , इस कार्य के लिए एक समिति का गठन किया गया है जिसमें मुख्य रूप से राजेंद्र तापड़िया और ओमप्रकाश सोमानी कार्यरत हैं , इस समिति के अंतर्गत राजीव मुंदरा, किरण सावर, रंजन झंवर, मनमोहन मूंधड़ा, सुरेश दरक, हरीश कोठारी, कमलेश साबू, संदीप माहेश्वरी, पवन कोठारी, मधुसूदन मल्ल और युवा समिति से सुमित लोहिया, रोनक तापड़िया, आदित्य कोठारी, केतन मुंडा, अरविंद साबू अनूप सारडा, राकेश सोमानी आदि इस कार्य में जुटे हुए हैं ।