भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव मनाया जा रहा है विश्व आरोग्य सिद्धि दिवस के रूप में- विप्र फाउंडेशन

ठाणे । कोरोना महामारी के विनाश के लिए विप्र फाउण्डेशन की ओर से भगवान परशुराम जयन्ती पर्व 25 अप्रैल शाम प्रदोष बेला सूर्यास्त के आधे घन्टे पूर्व से लेकर एक घन्टे बाद तक् मे श्री परशुराम जन्मोत्सव पुजन दीप प्रज्वलन , आरती के पश्चात प्रसाद अर्पण कर ॐ जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी , दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोस्तुते ।। का जाप कर मनाएंगे तत्पश्चात यह पर्व 28 अप्रैल आद्य शंकराचार्य जयंती तक राजराजेश्वर भगवान परशुराम के अनयन भक्तों द्वारा संकल्पित मां भगवती का उपरोक्त आरोग्य सिद्धि मंत्र के करीब तीन करोड़ जाप एवं करीब तीन लाख जरूरतमंदों को 1 महीने का भोजन या सुखी सामग्री वितरण कर विश्व स्वास्थ्य आरोग्य सिद्धि दिवस के रूप में मनाया जा रहा है विप्र फाउंडेशन मुंबई एवं ठाणे इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर प्रसाद शर्मा, महाराष्ट्र जोन 12 अध्यक्ष रामावतार शर्मा, ठाणे जिला अध्यक्ष महावीर प्रसाद शर्मा, (तावणीयां), राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुनील शर्मा , श्री किसन जोशी,राजेंद्र झिरमिरिया एवं समस्त कार्यकर्ता गण इस कार्य में तन मन धन से करने में लगे हुए हैं ।