ठाणे में अग्रवाटिका धाम ट्रस्ट की ओर से फल,बिस्किट, मिनरल वाटर का वितरण

ठाणे ।  कोरोना कोविड 19 बीमारी के कारण पूरे देश में नागरिकों के सुरक्षा की दृष्टि से संचारबंदी लागू है वही आज देश के अन्य राज्यों से आकर मेहनत मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे थे , लेकिन मार्च महीने से लगातार संचारबंदी के कारण श्रमिक अपने राज्य व गांव जाने के लिए पैदल , रिक्शा , मोटरसाइकिल , ट्रक , बस से मुंबई नाशिक हाईवे से भूख प्यास से तड़पते हुए रवाना हो गए हैं , इनके सेवा के लिए संस्था लगभग दस दिनों से फल , बिस्किट , मिनरल वाटर 10 हजार लोगों को बाट रही है   |

इसी कड़ी में अग्रवाटिका ट्रस्ट जरूरत मंद लोगों की भूख मिटाने के लिए अग्रणी भूमिका निभा रही है , ट्रस्ट के ओम झाझुका ने बताया कि संस्था जब भी संकट की घड़ी आती है तन,मन,धन से सेवा के कार्य करने के लिए सभी पादधिकारियों व सदस्यों के साथ जुट जाती है , संस्था इसी तरह से सेवा भाव में जुटी रहेगीं , इसमें रामचंद्र तोदी, ओम झाझुका,संजय चूड़ीवाला,श्रवण भुवानिया, जुगल खेतान,रमोद अग्रवाल,सुशील दारूका आदि उपस्थित रहे ।