ठाणे में अग्रवाटिका धाम ट्रस्ट की तरफ से जरूरत मन्दो को भोजन वितरण

ठाणे । पूरी दुनिया कोरोना वायरस जैसे भयानक महामारी से लोग त्रस्त है , वही आज हिंदुस्तान के नागरिकों को भी इस महामारी के चलते तमाम समस्याओं से जूझना पड़ रहा है , इसी कड़ी में अग्रवाटिका ट्रस्ट जरूरत मंद लोगों की भूख मिटाने के लिए अग्रणी भूमिका निभा रही है , ट्रस्ट के ओम झाझुका ने बताया कि संस्था जब भी संकट की घड़ी आती है तन,मन,धन से सेवा के कार्य करने के लिए सभी पादधिकारियों व सदस्यों के साथ जुट जाती है।

संस्था सामाजिक,धार्मिक, शैक्षणिक कार्यों में सदैव तत्पर रहता है , उन्होंने बताया कि लकडाउन के कारण जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों के सामने भोजन की विकट समस्या हो गई थी लेकिन इसको देखते हुए संस्था ने जिला शल्य चिकित्सक कैलाश पवार से अनुमति लेकर सुबह और शाम को मरीजों के परिजनों को भोजन वितरित किया जा रहा है और यह जब तक सरकार की ओर से लकडाउन रहेगा तब तक संस्था इसी तरह से सेवा किया जाएगा , इस विकट परिस्थिति में यह पुनीत कार्य डालचंद गुप्ता और किसन गोयल के विशेष सहयोग से किया जा रहा है ,इसमें सहयोग ट्रस्ट के महेश गाड़िया,संजय चूड़ीवाला,जुगल खेतान,रमोद अग्रवाल,राजीव अग्रवाल,धीरज मोदी,सुशील धारका,राधेश्याम अग्रवाल व ट्रस्ट के सभी पादधिकारियों और सदस्यों के अथक प्रयास से किया जा रहा है इस कार्य को करने के लिए विशेष सहयोग के साथ डालचंद गुप्ता,किसन गोयल,ओम झाझुका, महेश गाड़िया,संजय चूड़ीवाला,जुगल खेतान,रमोद अग्रवाल,राजीव अग्रवाल,नीरज मोदी, सुशिल धारका, राधेश्याम अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।