युवा क्रीड़ा प्रतिष्ठान द्वारा दीपावली के पावन पर्व पर गरीब लोगों के लिए अनाज का वितरण

ठाणे |      ठाणे जिला युवा क्रीड़ा प्रतिष्ठान की ओर से पिछले कई सालों से गरीबी रेखा के परिवारों के लोगों के लिए दीपावली के पावन पर्व पर अनाज का वितरण किया जाता है और प्रतिष्ठान के अध्यक्ष अमोल कदम ने बताया कि माहुली किला के पास जुनावना पाड़ा के नागरिकों और मतिमंद स्कूलों में जाकर अनाज का वितरण करती है साथ ही गड़किले का साफ सफाई व वृक्षारोपण भी किया जाता है इसके अलावा संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि गांव वालों को अंधकार से निजात दिलाने के लिए राज्य के बिजली विभाग को पत्रव्यवहार कर गांव को अंधकार से उजाला मय किया जायेगा , इस अवसर पर सागर पाटील , निखिल पाटील , रत्नमाला जाधव , अश्विनी वक्ते , संजीवनी जाधव , आकाश कचोले , करिश्मा मुलांनी , राजेंद्र उतेकर , राहुल शेलके , संजोग शिलकर , अरुण जाधव , सुनिता चव्हाण , प्रिती जायसवाल , सुनिता मामिडाल , युगंधरा गलैया , शुभांगी शुक्ला , सोमण मावशी , उल्का आपटे , रुपेश घरत , योगेश पै , सानिका क्षिरसागर , नीलम लाखन , प्रतीक्षा सावंत , विनिता परब आदि उपस्थित थे , कार्यक्रम का संचालन प्रतिष्ठान की महिला अध्यक्षा प्रज्ञा जाधव ने किया , मुख्य अतिथि भारतीय मराठा संघ के प्रदेश सचिव सदाशिव गारगोटे उपस्थित रहे    |