ठाणे में कोरोना से 62 प्रतिशत पुलिसकर्मी ठीक हो कर सेवा पर लौटे

ठाणे   । ठाणे में कोरोना से संक्रमित 62 फीसद पुलिस वाले ठीक हो कर काम पर वापस आ गए है ठाणे में कुल 246 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आए थे इनमे से 154 पुलिस कर्मी ठीक हो गए है और अन्य का भी विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है , बता दे कि ठाणे शहर पुलिस आयुक्तालय के जो 246 पुलिस वाले संक्रमित हुए है जिनमे 24 अधिकारी  और 222 कांस्टेबल तथा अन्य कर्मी शामिल  है , कोरोना संक्रमित होने में मुंब्रा , वर्तकनगर , अंबरनाथ , नौपाडा , ठाणे नगर , उल्हासनगर , मध्यवर्ती , कळवा , कोपरी , वागले इस्टेट , भिवंडी  नारपोली इत्यादि पुलिस स्टेशन सहित कंट्रोल रूम , स्पेशल ब्रांच तथा अपराध शाखा के लोग भी है , इन सभी का इलाज जारी है उनमें से 8 अधिकारी है और 84 अन्य कर्मचारी है ।

गौरतलब है कि ठाणे शहर ने कोरोना के चलते अभी तक एक महिला पुलिसकर्मी की मौत हुई है  मृतक 45 वर्षीय महिला पुलिसकर्मी ठाणे शहर के श्रीनगर पुलिस स्टेशन में कार्यरत थी मिली जानकारी के अनुसार उनका पति एसआरपीएफ में था और 2008 में नक्सली हमले में शहीद हुए थे उसके बाद पति के स्थान पर यह नौकरी कर रही थी वह कुछ अरसे से किडनी की बीमारी से ग्रसित थी और उनका डायलसिस चल रहा था लेकिन कोरोना की चपेट में आने के बाद उन्हें अपनी जान गवानी पड़ी ।