ठाणे में मनाया गया करगिल विजय दिवस

चंद्रभूषण विश्वकर्मा
ठाणे  |  ठाणे में आज  डिफेंस वेटरन्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा कारगिल विजय दिवस कोलशेत गांव में मनाया गया जिसमे कारगिल में शहीद हुए जवानो को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया  , आपको बता दे कि डिफेंस वेटरन्स वेलफेयर एसोसिएशन नामक  संस्था पूर्व जवानो द्वारा चलाई जाती है इस संस्था के पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने बताया की जिसमे शहीद हुए जवानो के परिवार को इस संस्था द्वारा मदद भी की जाती है  |
और लोगो से अपील की कि  हम जवान देश की रक्षा के लिए शहीद हो जाते है लेकिन इस देश के लोगो का फर्ज बनता है कि उस शहीद परिवार का देखभाल करने के लिए आगे आये ताकि उनके परिवार को यह एहसास ना हो की हमारा लाल शहीद हो गया है |

इस कार्यक्रम में   वायु सेना स्टेशन के ठाणे समूह के कप्तान श्री के.आर. चंद्रा, OI / C NRS ठाणे, लेफ्टिनेंट कमांडर श्री वी गणेशन ,कापुरबावडी के  वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक  अनिल देशमुख , लेफ्टिनेंट  राजकुमार पाठक , एनआरएस ठाणे , भाजपा अध्यक्ष संदीप लेले , नगरसेवक  संजय भोईर , राकेश पूर्णकर , रवि सिंह , संजय यादव , डिफेंस सर्विसिंग पीपल , डिफेंस वेटरन्स वेलफेयर एसोसिएशन टीम के सदस्य कुमार शैलेन्द्र ,  अरविंद यादव , संजीत कुमार , अजय मिश्रा , जगदीश महतो , तनी जेना , सीबी राम , रणजीत सिंह , अरुण पांडे , एमएस यादव , एनके पांडे , एसके सिंह , अलहद क्षीर सागर , बनवारी गुप्ता , जगन्नाथ पांडा ,  जेपी सिंह , पी दुबे , पीके राय ,  तरुण सिन्हा , संतोष लोहार , श्री विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे   |

आपको बता दे कि  भारत ने 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान 26 जुलाई को जीत हासिल की थी , भारत और पाकिस्तान के बीच ये युद्ध 60 दिन तक चला था भारत ने इस युद्ध में पाकिस्तान को धूल चटा कर विजय हासिल की थी  , तभी से हर साल 26 जुलाई को ‘विजय दिवस  के तौर पर मनाया जाता है , भारत और पाकिस्तान के बीच हुए इस युद्ध में भारतीय सेना के 527 जवान शहीद हुए तो करीब 1363 घायल हुए थे , इस लड़ाई में पाकिस्तान के करीब तीन हजार जवान मारे गए थे   |