ठाणे शहर की सुरक्षा में दक्ष मनपा का आपत्ति व्यवस्थापन कक्ष

ठाणे। ठाणे मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर ने ठाणे मनपा क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन कक्ष का औचक दौरा कर उसके कार्यों का जायजा लिया उन्होंने आपदा प्रबंधन इकाई में संचालन और शिकायतों की समीक्षा की इसके साथ ही लंबित शिकायतों के साथ-साथ जनशक्ति और उपलब्ध संसाधनों का निरीक्षण किया , इस दौरान अतिरिक्त आयुक्त-2 संजय हेरवाड़े, आपदा प्रबंधन के उपायुक्त जी. जी. गोदेपुरे, परिमंडल एक के उपायुक्त मनीष जोशी, कोविड समन्वयक महेश राजदेरकर, आपदा प्रबंधन अधिकारी अविनाश सावंत, सूचना जनसंपर्क अधिकारी रवींद्र मांजरेकर और  स्वास्थ्य अधिकारी बालाजी हल्देकर के साथ बांगर ने क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन इकाई का औचक दौरा किया ।

ठाणे महानगरपालिका के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन कक्ष के अंतर्गत ही टीडीआरएफ की टीम भी आती है इसे आपदा प्रबंधन ही संचालित करती है इस संदर्भ में मनपा आयुक्त बांगर ने सरकार के इस निर्णय को अच्छा करार देते हुए कहा कि नए पदों को भरने और अधिक मैन पावर उपलब्ध होने से बचाव कार्यों में तत्परता आएगी इतना ही नहीं पूरे जिले में कहीं भी प्राकृतिक एवं मानवीय आपदाओं के समय बेहतर बचाव कार्य किया जा सकता है ।