ठाणे शहर में शुक्रवार को नहीं आएगा पानी 

ठाणे |      ठाणे मनपा के जल विभाग की तरफ से बताया जा रहा है की शहर में शुरू मेट्रो के कार्य के चलते घोड़बंदर परिसर में पानी आपूर्ति करने वाली 1158 मिलीमीटर व्यास की पाईप लाईन के क्रॉस कनेक्शन को स्थांतरित किया जायेगा और कल 18 तारीख को ठाणे के कुछ इलाकों में पानी की आपूर्ति 24 घंटो के लिए बंद रहेगी इसके अलावा साकेत के मुख्य पाईप लाईन पर लगे वॉल्व की मरम्मत , बालकुम पानी की टंकी के इनलेट लाईन पर लगे वॉल्व को बदलना और सोहम के संप में नए विद्युत् पैनल को बिठाया जाना है इन कामो के चलते मनपा ने खुद की योजना तथा स्टेम प्राधिकरण की तरफ से की जाने वाली पानी सप्लाई को बंद रख रही है आपको बता दे कि शुक्रवार की सुबह 9 बजे से शनिवार के 9 बजे तक घोड़बंदर रोड , पवार नगर , कोठरी कम्पौंड , इंदिरा नगर , पातलीपाड़ा , गाँधी नगर , जॉनसन , इंटर्निटी , समता नगर , लोकमान्य नगर , श्रीनगर , ऋतु पार्क , सिद्धेश्वर , जेल , साकेत , उथलसर , मुम्ब्रा रेतीबंदर , कलवा के कुछ परिसर में पानी नहीं आयेगा और इन स्थानों पर अगले २ दिनों तक पानी का दबाव रहेगा लेकिन मनपा की तरफ से स्थानीय लोगो में पानी का संचय करने तथा मनपा का सहकार्य करने का आह्वाहन किया गया है    |