ठाणे स्थावर मालमत्ता विभाग की कार्यवाही दादोजी कोंडदेव स्टेडियम में कई गाले सील

ठाणे |      ठाणे महानगरपालिका के दादोजी कोंडदेव स्टेडियम स्थित कई व्यवसाय करने वाले गालो को सील किया गया यह कार्यवाही स्थावर मालमत्ता विभाग द्वारा ठाणे मनपा आयुक्त डॉ . विपिन शर्मा के आदेश पर किया गया गौरतलब है कि दादोजी कोंडदेव स्टेडियम में व्यवसाय करने के लिए लोगो को गाला ठाणे मनपा द्वारा दिया गया है लेकिन कई गालो का बड़े पैमाने पर भाड़ा नही दिया गया जिसको लेकर स्थावर मालमत्ता विभाग द्वारा समय समय पर नोटिस भी दिया गया लेकिन उसके बाद भी भाँडोत्रीयो द्वारा समय पर भाड़ा नही दिया गया इसलिए आज इन गालो को सील कर उसे ताबे में लिया गया   |

इन गालो में से मधुकर मुळूक का रु .६ , ९ ४,५७७, मधुकर मुळूक रु .८,१०,७७ ९, प्रमोद इंगळे रु .४,३७,३ ९ ३, मनोहर इंगळे रु .३ , ९ ७,१५४, प्रकाश दळवी रु ३,८ ९ , ४६८, हरियाली पुनव सिंघवी रु .१,८७,३७१, और कुणाल बागुल का रु .५,२१,४६१ बाकी है जिसकी वजह से आज इन सभी का गाला सील किया गया , इस कार्यवाही के दौरान स्थावर मालमत्ता विभाग के उपायुक्त अश्विनि वाघमळे , कार्यालयीन अधिक्षक महेश आहेर के साथ जीतेश सोलंकी , प्रविण वीर , तुषार जाधव , भुषण कोळी और कई पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे    |