ठाणे हॉटस्पॉट इलाके में सख्त कार्रवाई करने का आदेश- पालक मंत्री एकनाथ शिंदे   

ठाणे ।  ठाणे शहर में कोरोना कोविड 19 के बढ़ते हुए प्रकोप के कारण हॉटस्पॉट क्षेत्रों में विशेष ध्यान मास,स्क्रीनिंग और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जांच संख्या में वृद्धि के लिए नगरविकास व पालक मंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को आदेश दिया , बालकुम स्थित ग्लोबल इम्पकट के तर्ज पर पोखरण रोड न.2 पर वोल्टास कंपनी के खाली जगह पर 1 हजार बेड का अस्पताल बनाने का घोषणा पालक मंत्री ने किया , मनपा के नवनिर्वाचित आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा पदग्रहण करने के दूसरे दिन ही पालक मंत्री शिंदे ने कोविड 19 विषय पर मनपा में अधिकारियों के साथ बैठक किया , इसके अलावा मनपा की ओर से शुरू क्वारनटाइन सेंटर, कोविड अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर, नर्स,वार्डवॉय के साथ ही अन्य कर्मचारियों को मानधन देने के लिए शिंदे ने कहा    |
 पालक मंत्री ने कहा इस महामारी से लड़ने के लिए मनपा स्वास्थ्य विभाग व अन्य कर्मचारी पिछले तीन महीने से हजारों लोगों की जान इस भयानक बीमारी से बचाने के लिए पूरी तरह से सफल हुए तो वही सिडको के सहयोग से ठाणे में 1 हजार बेड का अस्पताल पोखरण रोड न.2 स्थित वोल्टास कंपनी के खाली जगह पर सिडको के सहयोग से बनाया जाएगा ऐसी जानकारी मंत्री शिंदे ने दी , इस अस्पताल में  ऑक्सिजन व नॉन ऑक्सिजन बेड्स, व्हेंटिलेटर्स, आयसीयू, डायलिसिस केंद्र, रेडिओलॉजी विभाग, पॅथॉलॉजी आदि सभी सुविधाओं से सुसज्जित रहेगीं , इस मौके पर सांसद राजन विचारे,विधायक प्रताप सरनाईक व मनपा के कई अधिकारी उपस्थित थे  ।