डिलेवरी के दौरान डॉक्टर ने पेट मे छोड़ा तौलिया , महिला की हुई मौत

गोला , गोरखपुर / जोखन प्रसाद |     गोला थाना क्षेत्र के रामनगर के पास स्थित परसिया गांव निवासी विजय बहादूर अपनी पत्नी सोनी देवी ( बदला नाम ) उम्र 30 वर्ष का डिलेवरी कराने कौड़ीराम के एक निजी अस्पताल में लेकर गया था जहां डॉक्टर ने आपरेशन कर बच्चा सकुशल निकाल दिया और पेट की सिलाई करते समय एक तौलिया पेट में छोड़ दी तीन दिन बाद जब महिला के पेट में दर्द हुआ तो परिजन गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुचे , पांच दिन एडमिट रहने के बाद उसकी मौत हो गई प्राप्त विवरण के अनुसार परसिया निवासी विजय बहादूर रामनगर चौराहे पर सब्जी की दूकान चलाता हैं इनकी गर्भवती पत्नी सोनी देवी ( बदला नाम ) का अंतिम मास चल रहा था वह अपनी पत्नी को कौड़ीराम के एक निजी अस्पताल में जांच कराने गया जहां डाक्टर ने उसे आपरेशन कराने की सलाह दी परिजन तैयार हो गए लेडी डॉक्टर ने आपरेशन कर बच्चा निकाल दिया लेकिन तीन दिन बाद महिला के पेट मे दर्द शुरु हुआ कौड़ीराम के डॉक्टर उसका निदान नही कर पाए , परेशान हाल में परिजन महिला को लेकर गोरखपुर स्थित पैडले गंज के एक निजी अस्पताल पर पहुचे जहां डाक्टर ने अल्ट्रासाउंड कराया अल्ट्रसाउंड में पेट के अंदर कुछ वस्तु होने की जानकारी मिली जिसके बाद डाक्टर ने पेट का आपरेशन किया तो महिला के पेट से एक तौलिया निकली जो काफी हद तक सड़ चूकी थी , छः दिन तक सोनी जीवन मौत से संघर्ष करती रही उसके बाद गुरुवार की सुबह दम तोड़ दी , सोनी के दो पुत्र है बड़ा पुत्र विवान उम्र 4 वर्ष और दुसरा जो छः अक्टूबर को पैदा हुआ है परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है सब की जुबान पर एक ही बात हो रही है कि कौन इस दूध मुहे बच्चे को संभालेगा गोरखपुर से परिजन शव को लेकर कौड़ीराम अस्पताल पर पहुंचे हैं जहां वो धरना प्रदर्शन करने की बात कह रहे थे   |