तस्करी की रोक थाम व लगाम लगाने के लिए परसा मलिक पुलिस हर जगह है मौजूद

महाराजगंज | महराजगंज के परसा मलिक थाना क्षेत्र के सभी नाकों से जैसे रेहरा , भगवानपुर , सेवतरी , सोनौली  आदि नाको से हर रोज खाद, पाकिस्तानी छूहारा, कनाडियन मटर सहित अन्य वस्तुओ की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए परसा मलिक पुलिस के थाना अंतर्गत मे आने वाला रेहरा नाका तस्करी करने मे एक नंबर पे है इस नाके से प्रतिदिन पांच लाख से अधिक सामानो का आयात निर्यात होता है तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए परसा मलिक थाना प्रभारी छोटे लाल ने अपने हमराहियों के साथ बॉडरक्षेत्र के हर नाका जैसे रेहरा , महुलानी , सेवतरी , झिंगटीं आदि नाके व चौराहे पर अपनी मुश्तैदी बड़ा दी है , परसा मलिक थाना प्रभारी छोटे लाल ने खाद लाद कर ला रहे मोटरसाइकिल व साईकिल को रोक कर लोगों से कड़ी पूछ-ताछ किया पूछ-ताछ के दौरान लोगों ने बताया की साहब हम लोग किसान हैं हम अपने खेत में खाद डालने के लिए ले जा रहे हैं जिसका रसीद भी हमारे पास मौजूद है और हम लोगों का दूर-दूर तक तस्करी से कोई वास्ता नहीं है फिर थाना प्रभारी ने उन सभी लोगों से रसीद की मांग की रसीद देखकर फिर उन सभी लोगों को छोड़ दिया |

थाना प्रभारी छोटे लाल का कहना है कि अगर मेरे थाना क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति तस्करी करते हुए मिला तो उसकी खैर नहीं पुलिस उसके साथ कड़ी कार्यवाही करेगी , वही दूसरी तरफ परसा मलिक पुलिस ने बिना माक्स लगाए घूम रहे दर्जनो से अधिक लोगों का चालान काटा , एसआई उमेश कुमार शर्मा ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा की अगर कोरोना जैसे खतरनाक महामारी से बचना है तो आप लोग बिना जरुरत का घर से बाहर ना निकले अगर निकलते भी है तो माक्स जरूर लगाए और भीड़ – भाड़ वाले जगहो पे जाने से बचे लोगों से सामाजिक दुरी बना कर रहे इस मौके पर कॉन्स्टेबल शंकर दयाल अभीलेश कुमार अमित कुमार और डायल 112 के सिपाही भी मौजूद रहे |

रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट