लाखों रूपए विकास के नाम पर हुए खर्च

रतनपुर / महाराजगंज |        लक्ष्मीपुर विकास खंड का ग्राम पंचायत ललाइन पैसिया आजादी के सात दशक बाद भी बुनियादी सुविधाओं से कोसों दूर है इस गांव को देखकर ऐसा लगता है कि विकास की किरणें यहां तक आते – आते धीमी पड़ जाती हैं वहीं सरकारी योजनाएं भी जिम्मेदारों के दर पर दम तोड़ देती हैं यही वजह है कि लक्ष्मीपुर ब्लाक से सटे इस ग्राम पंचायत में विकास कहीं नजर नहीं आता टूटे सड़के , जाम नाली , जलजमाव , कूड़े – कचरे एवं अधूरे शौचालय इस गांव की पहचान बन चुके हैं लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम ललाइन पैसिया के बदहाली का आलम यह है कि योजनाओं का लाभ अपात्रों को दे दिया जा रहा है ग्रामीण जहरूददीन समेत आधा दर्जन लोगों ने जिलाधिकारी महाराजगंज समेत उच्चाधिकारी को एक शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया है कि गांव में छह टोले हैं जो विकास से कोसों दूर है गांव को बुनियादी सुविधाएं मिल सकें इसके लिए पंचायतों को अधिकार देने के साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की अनेकों योजनाएं गरीबों के लिए चलाई जा रही हैं जिनमें मनरेगा , प्रधानमंत्री आवास , मुख्यमंत्री आवास , निःशुल्क बोरिंग , दिव्यांग , विधवा , वृद्धा पेंशन , गरीब परिवार की लड़की की शादी , हैंडपंप जैसे अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं इन योजनाओं के अलावां गांवों में संपर्क मार्ग , जल निकासी के लिए नाली , चकमार्ग , शौचालय निर्माण , आर.सी.सी. , इंटरलाकिंग , पौधरोपण आदि कार्यो को किए जाने का प्रावधान है योजनाओं के क्रियांवयन के लिए प्रति वर्ष जनसंख्या के आधार पर प्रत्येक ग्राम पंचायतों को लाखों रुपये मुहैया कराया जाता है इन्हीं योजनाओं के लिए गांवों में विकास के नाम पर अबतक लगभग लाखो रुपये का व्यय होना दिखाया जा रहा है लेकिन गांव की हालत अब भी बद से बदतर है इस संबंध में खंड विकास अधिकारी सुधीर पांडेय का कहना है कि ललाइन पैसिया में अनियमितता की शिकायत पत्र ग्रामीणों ने जिले के उच्चाधिकारी को दिए हैं मामला संज्ञान में है जल्द उच्चाधिकारी को अवगत कराया जाएगा जिससे जांच कर आवश्यक कार्रवाई हो सके    |

रतनपुर से पंकज माणि त्रिपाठी की रिपोर्ट