तहसीलदार कार्यालय के सात दलालों पर कार्रवाई

ठाणे। ठाणे तहसीलदार कार्यालय में विविध कामों के लिए आनेवाले लोगों को यहां सक्रिय दलालों के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा था , इस बाबत ठाणे नगर पुलिस को लगातार शिकायत की गई , पुलिस ने आकस्मिक कार्रवाई कर सात दलालों को गिरफतार किया ।

पुलिस कार्रवाई होते ही अन्य दलाल भाग गए  पुलिस का कहना है कि स्थानीय दलालों के कारण तहसीलदार कार्यालय में लोगों के कामों में विलंब हो रहा था , दलाल होनेवाले काम में बाधा डाला करते थे परेशान नागरिकों ने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से की ।

ठाणे नगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रामराव सोमवंशी के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक सचिन बाराते, कांबळे और बडे ने ठाणे तहसीलदार कार्यालय में जाल बिछाकर सात दलालों गोपाळ (55) ,प्रमोदकुमार कदम(50),मोहन कोकणे(48) ,प्रदीप वंजारी (59) प्रवीण जोशी (55),महादीप कासरळ(40) प्रकाश खराटे (50) को गिरफतार किया ,  पुलिस का कहना है कि इस बात की भी जांच की जा रही है कि क्या तहसीलदार कार्यालय में सेवारत अधिकारियों या फिर कर्मचारियों से दलालों के संबंध हैं।

गिरफतार दलालों को न्यायालय में हाजिर किया गया जहां उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई कर छोड़ दिया गया   ।