विश्वकर्मा मंदिर नरियावां ने बनाया रिकॉर्ड

88 दिनों में शिलान्यास से लेकर मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा (स्थापना) कर रचा इतिहास 

उत्तर प्रदेश ।  उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद के प्राचीन विश्वकर्मा मंदिर नरियावां का शिलान्यास सन 1975 में स्व. साधू विश्वकर्मा के द्वारा किया गया था मंदिर की स्थापना सन् 1985 में स्व. केदारनाथ विश्वकर्मा डीहबलई एवं  श्यामलाल विश्वकर्मा जी के कुशल नेतृत्व में सम्पन्न हुई थी , वर्तमान में मंदिर जीर्ण हो चुका था , 28 अक्टूबर को एक बैठक में मंदिर के पुनर्निर्माण का निर्णय लिया गया  ।

प्राचीन विश्वकर्मा मंदिर का पुनर्निर्माण कार्य 11 नवंबर 2019 से प्रारंभ होकर 06-02-2020 को पूर्ण हुआ मंदिर निर्माण कार्य  गिरीश विश्वकर्मा (मंदिर अध्यक्ष नरियावां)के कुशल नेतृत्व में एवं  जटाशंकर विश्वकर्मा (मंत्री) शिवाकांत विश्वकर्मा (व्यवस्थापक)के देखरेख में पूर्ण हुआ ।

माघ शुक्ल त्रयोदशी भगवान विश्वकर्मा के प्राकट्य दिवस पर पं. श्यामसुंदर शास्त्री (प्रयागराज) एवं आचार्य हरिओम शास्त्री द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भगवान विश्वकर्मा के मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा संपन्न हुई , इस समारोह में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से समाज के वरिष्ठ समाजसेवी, शिक्षाविद, उद्योगपति,जन प्रतिनिधि शामिल हुए , जिसमें कौशांबी के जिलाधिकारी आदरणीय  मनीष वर्मा जी के पूज्य पिताश्री आदरणीय  मोहन प्रसाद वर्मा जी, न्यू स्टैंडर्ड ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट रायबरेली के संस्थापक/प्रबंधक आदरणीय  शशिकांत शर्मा जी, विश्वकर्मा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष तथा नमामि गंगे (भाजपा) के संयोजक आदरणीय  महेन्द्र विश्वकर्मा जी(लखनऊ), विश्वकर्मा ब्रिगेड उत्तर प्रदेश के प्रभारी आदरणीय श्री चंदन विश्वकर्मा जी(गोरखपुर), वरिष्ठ समाजसेवी आदरणीय  वेदप्रकाश शर्मा जी(दिल्ली),सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश महासचिव आदरणीय चन्दन विश्वकर्मा जी(वाराणसी), मौलिक अधिकार पार्टी के उपाध्यक्ष आदरणीय श्री बृजेश विश्वकर्मा जी (वाराणसी), अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय महासचिव आदरणीय श्री राजेश विश्वकर्मा जी (जौनपुर)एवं प्रदेश सचिव आदरणीय श्री महेन्द्र विश्वकर्मा जी (प्रयागराज), क्षेत्रीय विधायक माननीय श्री विनोद सरोज जी (प्रदेश अध्यक्ष जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी उत्तर प्रदेश), माननीय श्री हरिओम मिश्र जी (जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी प्रतापगढ़), आदरणीय श्री बबलू शुक्ल जी (जिला पंचायत सदस्य ), डा. एस.पी.विश्वकर्मा (एसोसिएट प्रोफेसर,कुलभाष्कर आश्रम पी जी कालेज प्रयागराज), डा. अमिय कुमार विश्वकर्मा (एसोसिएट प्रोफेसर पं.दीनदयाल उपाध्याय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सैदाबाद प्रयागराज), डा. सुनील विश्वकर्मा (असिस्टेंट प्रोफेसर महामाया राजकीय महाविद्यालय धनुपुर हंडिया प्रयागराज),  कुलदीप विश्वकर्मा पत्रकार/अध्यक्ष भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ, विश्वकर्मा डेवलपमेंट सोसाइटी दिल्ली के उपाध्यक्ष आदरणीय  रामविशाल विश्वकर्मा जी(दिल्ली) सलाहकार शिवप्रसाद विश्वकर्मा जी (अक्षरधाम मंदिर दिल्ली) विश्वकर्मा विकास एवं सुरक्षा समिति के संस्थापक/कार्यकारी अध्यक्ष आदरणीय आचार्य आशुतोष जी उपाध्यक्ष  सरयूप्रसाद जी(दिल्ली) कोषाध्यक्ष  राम बाबू विश्वकर्मा जी (दिल्ली) प्रदेश अध्यक्ष  वेदप्रकाश शर्मा राजू जी (कानपुर) , इंजीनियर  राकेश शर्मा कानपुर,  संजय वर्मा जी कौशांबी,  अंशुमान शर्मा जी सिराथू, राजू विश्वकर्मा प्रयागराज,  आकाश राजेश विश्वकर्मा प्रयागराज, अजय विश्वकर्मा जी (वरिष्ठ समाजसेवी,भाजपा नेता जौनपुर),  दीपक आर विश्वकर्मा (समाज सेवी पूर्वांचल),  बृजेश विश्वकर्मा (सपा),  सूर्यप्रकाश विश्वकर्मा (सोनू विश्वकर्मा) दिलीपपुर प्रतापगढ़ पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी,  कमलेश विश्वकर्मा जिला प्रभारी बसपा प्रतापगढ़,  महरानी दीन विश्वकर्मा वरिष्ठ समाजसेवी,डा.राजेश विश्वकर्मा,  संतोष विश्वकर्मा,  ओमप्रकाश विश्वकर्मा,  सुभाषचन्द्र विश्वकर्मा,  दिनेश विश्वकर्मा,  रवि विश्वकर्मा,  रीतेश विश्वकर्मा,  बनवारी लाल, अशोक विश्वकर्मा,  राजेश विश्वकर्मा भाजपा नेता ,  राजेश विश्वकर्मा हरखपुर मांधाता,  बाबूलाल विश्वकर्मा,  रामचन्द्र विश्वकर्मा,  विजयकांत विश्वकर्मा,  राजकुमार विश्वकर्मा जिलाध्यक्ष,  पवन विश्वकर्मा, कुँवर बबलू जी,  संजय विश्वकर्मा एस वी न्यूज सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम में पधारे आदरणीय  मोहन प्रसाद वर्मा जी ने सभी विश्वकर्मा वंशजों (मनु मय त्वष्टा शिल्पी देवज्ञ) से एकजुटता की अपील की , गायकी की दुनिया के बेताज बादशाह  वेदप्रकाश शर्मा दिल्ली ने अपने भजनों पर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया ,
न्यू स्टैंडर्ड ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट रायबरेली के संस्थापक/प्रबंधक आदरणीय श्री शशिकांत शर्मा जी ने शिक्षा पर बल दिया तथा समाज को शिक्षा के महत्व को बताया , आदरणीय श्री शशिकांत शर्मा जी ने मंदिर के शेष कार्य का इस्टीमेट मांगा तथा उसे पूर्ण कराने का आश्वासन दिया , विश्वकर्मा मंदिर समिति आपका बहुत-बहुत आभार प्रकट करती है  ।

शेरे पूर्वांचल  चंदन विश्वकर्मा ने अपील किया कि समाज राजनीति के क्षेत्र में जागरूक हो तथा अपने अधिकारों के लिए लड़ना सीखे , लखनऊ से पधारे नमामि गंगे संयोजक आदरणीय  महेन्द्र विश्वकर्मा जी ने समाज को संबोधित करते हुए बहुत ही शानदार विचार रखे तथा मंदिर कमेटी को 51000/ का चेक प्रदान किया , मंदिर कमेटी की तरफ से आपका बहुत-बहुत आभार , कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वकर्मा विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष  श्यामलाल विश्वकर्मा जी कुण्डा(संरक्षक विश्वकर्मा मंदिर समिति नरियावां) एवं कुशल संचालन  सुनील दत्त विश्वकर्मा जी तथा  सरयू प्रसाद विश्वकर्मा जी ने संयुक्त रूप से किया ,
अंत में विश्वकर्मा मंदिर समिति नरियावां अध्यक्ष  गिरीश विश्वकर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया  ।