थाना रामगढ़ताल पुलिस टीम और शेरनी दस्ता विसर्जन तक रहेगें तैनात

गोरखपुर |     यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने गृह जनपद गोरखपुर शहर आगमन पर पुलिसकर्मी सुरक्षा की चाक – चौबंद मैं पूरी मुस्तैदी से लगे रहे , एस.एस.पी. के आदेशनुसार नवरात्रि व दशहरा के पर्व को दृष्टिगत रखते त्यौहार में अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए , सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के दिशा निर्देशों का पालन किया जाए उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी मूर्ति स्थापना से लेकर विसर्जन तक पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है महिलाओं की सुरक्षा के लिए शेरनी दस्ता तैनात रहेगें इसके साथ ही महिलाओं को नारी शक्ति का एहसास दिलाने के लिए महिलाओं को पुलिस जागरूक भी कर रही है उन्हें पुलिस का हेल्पलाइन नंबर भी बताया जा रहा है गोरखपुर के रुस्तमपुर देवरिया बाईपास इलाके थाना रामगढ़ताल क्षेत्र के प्रभारी अनिल कुमार सिंह अपनी मय टीम के साथ क्षेत्र में दौरा कर सघन चेकिंग अभियान में साथ संदिग्ध व्यक्ति , वस्तुओं की जांच वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाया , रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के देवरिया बाईपास चौराहे पर मुख्यमंत्री के प्रस्थान तक डटे रहे टीम में जिनके साथ शेरनी दस्ता में रूबी त्रिपाठी , प्रिया सिंह , अनन्या सागर भी मौजूद रहे इसी कड़ी में थाना रामगढ़ताल क्षेत्र आजाद चौक रूस्तमपुर ढाला चौकी इंचार्ज मनीष कुमार यादव वाहनों की जांच करते नजर आए , पैडलेगंज चौकी इंचार्ज कमलेश कुमार यादव भी वी.आई.पी. एरिया , वी.आई.पी. मार्ग होने के कारण सुबह 7:00 बजे से मुस्तैद रहे    |