दक्षिणांचल को सौगात देने आ रहे हैं सीएम

गोरखपुर / जोखन प्रसाद   ।

विगत कई दसकों से विकास के लिए तरस रहा जिले का यह क्षेत्र आज अपनी उपलब्धियों पर इतराने को मजबूर हो गया है , इस क्षेत्र के लिए अभी तक केवल चीनीमील ही एक मात्र उपलब्धि थी  ।

जो राजनीतिक कारणों से बंद हो गई और आम जनमानस की क्षेत्र के विकास की अवधारणा समाप्त हो गई थी , लेकिन अब परिदृश्य बदल चूका है गोला क्षेत्र के हरपुर मे स्थित सघन सहकारी चीनीमील धुरियापार के पास सेकेंड जनरेशन एथेनॉल प्लांट का निर्माण कराए जाने की योजना है , जिसके शिलान्यास का कार्यक्रम मुख्यमंत्री द्वारा आगामी 18 सितंबर को प्रस्तावित है , क्षेत्र के लोगों मे मुख्यमंत्री के आगमन और शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह और अपेक्षाएं है , कोहडी बुजुर्ग के आशुतोष सिंह श्रीनेत का कहना है कि आजादी के बाद इस क्षेत्र मे किसी सरकार ने पूर्ण रुप से ध्यान दिया है   ।

एथेनॉल प्लांट से स्थानीय लोगों मे रोजगार का सृजन होगा तथा पलायन बंद होगा , गोपालपुर के राजेंद्र सिंह का कहना है , कि एथेनॉल प्लांट के अलावा क्षेत्र मे रेलवे लाइन और ग्राम न्यायालय के स्थापना की बात सुनने मे आ रही है , यदि ऐसा है तो निश्चय ही यह क्षेत्र विकास की इबारत लिख रहा है , देवकली के रविशंकर सिंह का कहना है , कि क्षेत्र मे बिजली, पानी,सडक,परिवहन की सबसे अधिक दुर्दशा थी  ।

जो उद्योगों की स्थापना होने के साथ ही वह समस्या भी समाप्त हो जाएगी , देवारीबारी के दिलदार हुसैन,देवकली के अनिल कुमार,अनिरुद्ध कुमार,गोडसरी के जीतनरायन गौड,रोइनीडीह के जयनरायन दूबे,बारानगर के सुबाष,लमतियां के लालजी मिश्रा,अहिरौली के मनोज कुमार,दूबेपूरा के मुन्ना दूबे आदि का कहना है  कि क्षेत्र की सरयू नहर परियोजना के अंतर्गत नहर को पक्का करने,गोपालपुर न्याय पंचायत को नगर पंचायत,रामजानकी मार्ग को आदर्श मार्ग बनाने, तथा बडहलगंज मे स्थित क्रीडा स्टेडियम को राष्ट्र स्तरीय क्रीडा स्टेडियम घोषित करने की मांग करते है   ।

अब देखना दिलचस्प होगा कि मुख्यमंत्री क्षेत्रीय जनता की उम्मीदों पर कितना खरा उतरतें है तथा जनता की उम्मीदों को पंख लगते हैं   ।