दसवीं के बोर्ड का फॉम न भरकर छात्रों के भविष्य से खेल रहे निजी स्कूल 

ठाणे |       ठाणे में फीस बकाया होने पर कई निजी स्कूलों द्वारा दसवीं के छात्रों के बोर्ड का परीक्षा फॉर्म न भरे जाने का पर्दाफाश किया है मनसे ने इस आशय का ज्ञापन जिला परिषद माध्यमिक विभाग के शिक्षाधिकारी को देते हुए चेतावनी दी है कि ऐसे स्कूलों की खोजबीन कर तत्काल कार्रवाई नहीं होती है तो पार्टी के कार्यकर्ता अपनी स्टाईल में आंदोलन करेंगे , इसके लिए निजी स्कूल प्रबंधन जिम्मेदार होंगे , मनसे के जनहित कक्ष व विधि विभाग के ठाणे शहर अध्यक्ष स्वनील महिंद्रकर ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सभी सेक्टर आर्थिक संकट से जुझ रहे हैं इस संकट के बीच देश में लाखों नौकरियां छिन चुकी है वर्तमान दौर में लोग आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं कई ऐसे लोग हैं जो अपने परिवार का भरण पोषण करने में असमर्थ हैं ऐसी स्थिति में बड़ी संख्या में अभिभावक दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले अपने बच्चों का फीस नहीं भर पा रहे हैं वहीं कई निजी स्कूल आर्थिक संकट का सामना कर रहे ऐसे परिवारों के प्रति सहानूभूति दिखाने के बजाय जबरन फीस भरने का दबाव बना रहे हैं इतना ही नहीं बल्कि निजी स्कूल प्रबंधन फीस भरने में असमर्थ छात्रों के दसवीं बोर्ड का फॉर्म नहीं भर रहे हैं जो चिंताजनक है मनसे पदाधिकारी महिंद्रकर ने कहा कि इस आशय का ज्ञापन पार्टी द्वारा जिप के शिक्षाधिकारी को दिया गया है साथ ही उनसे मांग की गई है कि दसवीं के छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले ऐसे स्कूलों की शिनाख्त कर उन पर तत्काल कार्रवाई की जाए , उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया तो मनसे अपने स्टाईल में आंदोलन करेगा , इसके लिए निजी स्कूल जिम्मेदार होंगे       |