दिवा का अधूरा विकास कार्य जल्द हो पूरा

ठाणे | सांसद श्रीकांत शिंदे ने मेयर नरेश म्हस्के की मौजूदगी में दिवा प्रभाग में हो रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया और मनपा आयुक्त विपिन शर्मा से मुलाकात की , आपको बता दे कि इस बैठक में आयुक्त ने अधिकारियों को दिवा प्रभाग समिति में काम को तेजी से पूरा करने और हर पखवाड़े की समीक्षा करने के निर्देश दिए , बैठक नरेंद्र बल्लाल हॉल में सांसद श्रीकांत शिंदे के मार्गदर्शन में और मेयर नरेश म्हस्के की अध्यक्षता में हुई तथा प्रशासन की ओर से अतिरिक्त आयुक्त 1 संदीप मालवी , अतिरिक्त आयुक्त 2 संजय हेरवड़े , उपायुक्त अशोक बुरपल्ले , मनीष जोशी , नगर अभियंता रवींद्र खडताले , सहायक निदेशक नगर नियोजक सतीश उगिले , नगर विकास एवं योजना अधिकारी शैलेश बेंदाले , अभियंता अर्जुन अहिरे , दिवा प्रभाग समिति के सहायक आयुक्त महेश अहेर सहित विभिन्न विभागों के अभियंता मौजूद रहे |

इस बैठक में प्रकाश विभाग के विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गई , बैठक के दौरान प्रशासन को दिवा-शिल रोड , दिवा-अगसन रोड , दिवा बाइपास , दातिवली , आगासं रोड , सबे रोड , रेलवे ओवर ब्रिज आदि काम में तेजी लाने के निर्देश दिए गए , साथ ही साथ दिवा में खिदकाली प्राचीन मंदिर क्षेत्र के सौंदर्यीकरण के लिए डी.पी.आर. तैयार करने , नानासाहेब धर्माधिकारी हॉल का कार्य , सुविधा प्लाट पर आगरी कोली भवन हॉल का निर्माण , मेट्रो लिंक रोड कार्यों का प्रस्ताव , विभिन्न स्थानों पर पाइपलाइन का कार्य , के डी.पी. दिवा – मुंब्रा रोड को लेकर चर्चा हुई , बैठक में प्रभाग समिति के समग्र विकास पर सकारात्मक चर्चा हुई और सभी कार्यों को तत्काल पूरा करने के आदेश मेयर नरेश म्हस्के और मनपा आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को दिया , आयुक्त ने इन सभी कार्यों की समीक्षा के लिए हर पखवाड़े बैठक आयोजित करने के भी निर्देश दिए जबकि दिवा दौरे के क्रम में डॉ. शिंदे ने जारी विकास का मोका जायजा लिया , दुख की बात है कि कई सालों से जारी विकास कामों को अब तक पूरा नहीं किया जा सका है जिसको लेकर डॉक्टर शिंदे ने ठाणे मनपा के अधिकारियों को निर्देश भी दिया , डॉ. शिंदे ने दीवा परिसर के कई भागों का दौरा कर स्थितियों का जायजा लिया , दिवा दौरे के दौरान सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे के साथ महापौर नरेश म्हस्के , सभापति संजय भोईर , अशोक बैती , ठाणे मनपा के अतिरिक्त आयुक्त संजय हेरवडे , उपायुक्त अतिक्रमण विभाग अशोक बुरपल्ले , उपायुक्त मनीष जोशी , जलापूर्ति विभाग के अतिरिक्त नगर अभियंता अर्जुन अहिरे , उप अभियंता सुरेश वाघेरे , दिवा प्रभाग समिति के सहायक आयुक्त महेश अहेर , वार्ड अधिकारी दत्ता गोंधले ,  इंजीनियर सुधीर गायकवाड , अनिल पाटील , पूर्व उपमहापौर एवं दिवा शहर प्रमुख रमाकांत मढवी , नगरसेवक शैलेश पाटील , दिवा प्रभाग समिति अध्यक्ष सुनीता गणेश मुंडे , नगरसेविका अंकिता विजय पाटिल , दर्शना चरण म्हात्रे , दिपाली उमेश भगत , नगरसेवक दीपक जाधव , अमर पाटील , दिवा उप शहर प्रमुख गणेश मुंडे , विभाग प्रमुख उमेश भगत , चरणदास म्हात्रे सहित बड़ी संख्या में शिवसेना के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *