कोकण के उत्पादों को राष्ट्रीय पहचान दिलाएगा मालवणी महोत्सव

ठाणे । ठाणे शहर के शिवाई नगर स्थित उन्नति मैदान में आयोडित मालवणी महोत्सव का उद्घाटन भाजपा विधायक संजय केलकर के हाथों किया गया, इस अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त  करते हुए केलकर ने कहा कि मालवणी महोत्सव की महत्ता को कोकण के संदर्भ में अतिविशेष है ।
 इस महोत्सव के माध्यम से कोकण के चर्चित व्यंजन, कृषि उत्पादों के साथ ही यहां उत्पादित समाग्रियों को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी ,महोत्सव के आयोजक सीताराम राणे की सराहना करते हुए केलकर ने कहा कि वे लगातार २१ सालों से ठाणे शहर में मालवणी महोत्सव का करते आ रहे हैं ।
 यह गौरव का विषय है। महोत्सव के उद्गाटन के अवसर पर केलकर के साथ ही भाजपा शहर जिला अध्यक्ष संदीप लेले, कवि अशोक नायगावकर, नगरसेवक मिलिंद पाटणकर, नगरसेविका परीषा सरनाईक के साथ ही सीताराम राणे भी उपस्थित थे ।
 मालवणी महोत्सव में ७० विविध स्टॉल लगे हैं, यहां मालवणी खाद्यपदार्थों की जोरदार मांग हो रही है, जिस तरह मालवणी तडका की पहचान विदेशों तक पहुंची है उसी तरह कोकण के व्यंजनों व कृषि उत्पादो को भी पहचान मिलेगी ।
उद्घाटन अवसर पर केलकर ने राणे को आश्वासन दिया कि वे इसके लिए राज्य सरकार के साथ पाठपुरावा करेंगे ।