दो पत्रकार संगठनों ने जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन 

बलिया |      पत्रकार अर्णव गोस्वामी की गिरफ्तारी तथा गिरफ्तारी के दौरान उनके साथ हुए पुलिसिया दुर्व्यवहार से नाराज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया , एसोसिएशन की जिला इकाई द्वारा अर्णव को तत्काल रिहा करने की मांग को लेकर जिलाध्यक्ष शशिकांत मिश्र के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया , मंगलवार को ग्रा.प.ए. के सदस्य पीडब्ल्यूडी डाक बंगले में एकत्रित हुए और वहां से भारी जुलूस के साथ एसोसिएशन के सदस्य पत्रकार एकता जिंदाबाद , अर्णव को रिहा करो आदि नारे लगाते हुए कलक्ट्रेट पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा , तदोपरांत डाक बंगले में हुई बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा हुई , वहीं भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ शाखा – बलिया ने भी महामहिम राष्ट्रपति जी को जिलाधिकारी बलिया को ज्ञापन सौंपा जिसमे कहा गया कि महाराष्ट्र में लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ मीडिया का गला , उद्धव ठाकरे सरकार घोंट रही है महाराष्ट्र में समाचारों का निष्पक्ष रूप से कवरेज करना और प्रसारण करना दुरूह कार्य हो गया है महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार अघोषित रूप से आपातकाल लगा रखी है सच की आवाज बनकर झूठ को बेनकाब करने वाले पत्रकार अर्नब गोस्वामी , एडिटर इन चीफ रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क को द्वेष व साजिशवश गलत तरीके से फंसा कर जेल भेजा गया है जो मीडिया के स्वतंत्र संचालन पर एक तरफ से रोक को दर्शाता , इस प्रकरण से पूरे देश के मीडिया जगत व जनता में काफी आक्रोश है देश के राष्ट्रध्यक्ष होने के नाते लोकतंत्र के प्रत्येक स्तम्भ की सुरक्षा करना आपका नैतिक दायित्व भी है अतः आप से हम सभी मीडिया कर्मी ये मांग करते है कि बिना शर्त तुरन्त अर्नब गोस्वामी को रिहा करने और लोकतंत्र का गला घोट रही महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त करने का आदेश केन्द्र सरकार को देकर लोकतंत्र की रक्षा करने की महती कृपा करें    |

रिपोर्ट :- उमाकान्त विश्वकर्मा