वृक्षारोपण अभियान में महिलाओं ने किया श्रमदान 

ठाणे |     ठाणे शहर के येऊर परिसर में रुद्र प्रतिष्ठान और संस्कार एज्यूकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया , इस कार्यक्रम में महिलाओं ने भी श्रमदान किया , संस्था के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि वृक्ष लगाओ , जीवन बचाओ अभियान के तहत इस बार 100वां पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ , उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य वृक्षारोपण के लिए लोगों में जनजागृति पैदा करना है साथ ही इसके जरिए पर्यावरण को सुरक्षित और सुंदर बनाना भी एक उद्देश्य है विनय कुमार सिंह ने कहा कि यह अभियान आगे भी इसी तरह चलता रहेगा और संस्कार एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव गजेंद्र सिंह तोमर ने नागरिकों से इस अभियान से जुड़ने का आग्रह किया उन्होंने कहा कि समाज के हर व्यक्ति का दायित्व है कि वे वह साल में कम से कम एक बार पौधारोपण करें , समाजसेवी पंडित राममिलन शुक्ला ने कार्यक्रम में शामिल लोगों को पौधारोपण के महत्व और उनके लाभ के बारे में जानकारी दी बता दें कि बीते कई सालों से संस्था शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पौधारोपण और उनका संवर्धन करते आ रही है अब तक शहर में एक हजार से अधिक पौधों का रोपण किया जा चुका है उक्त कार्यक्रम में पत्रकार धर्मेंद्र उपाध्याय , चंद्रभूषण विश्वकर्मा , रिटायर्ड पुलिस अधिकारी प्रकाश पाटिल , परशुराम मोरे , महाराष्ट्र कांग्रेस उपाध्यक्ष (पर्यावरण) दत्तात्रय माने , उद्योग पति बी.एम. रेड्डी , प्रमोद वर्मा , रंजीत सिंह , राजेन्द्र दलाई , अध्यापक रवि कुशवाहा , सत्यप्रकाश शुक्ला , सिद्धार्थ कांबले , गोपाल ठाकुर , प्रशांत दलाई , विशाल टेमकर , शिवम शुक्ला , सूरज राजभर , शालिनि चौहान , रोहित सिंह , सुधांशु बिसोइ , मृत्युंजय श्रीवास्तव , मनीष सिंह , धर्मेंद्र विश्वकर्मा , शिवप्रसाद सभी ने वृक्षारोपण किया तथा अपना श्रमदान दीया    |