दो माह पूर्व हुआ झगडा बना किशोर की मौत का कारण

गोरखपुर / जोखन प्रसाद |      गोला थाना क्षेत्र के हरपुर मे हुए 16 वर्षीय किशोर की हत्या का पर्दाफाश करते हुए मंगलवार को क्षेत्राधिकारी श्यामदेव बिंद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया तथा अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
घटना का पर्दाफाश करते हुए क्षेत्राधिकारी ने बताया कि 7 अगस्त की रात्रि मे सरम गांव के दीपराज पुत्र चुन्नीलाल का शव हरपुर गांव मे एक पोखरे के किनारे पाया गया था जिसमे मृतक के पिता के तहरीर पर मु.अ. संख्या 699/20 धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया था तथा थानाध्यक्ष हेमेंद्र पाण्डेय के नेतृत्व मे उ.नि. राजेश कुमार यादव , आलोक कुमार राय , अनील यादव , बिवेक चतुर्वेदी , कांस्टेबल अमीत यादव , सतीश ओझा , अभिनव यादव , बच्चेलाल यादव , नुरुद्दीन खान , गीता यादव , सरिता चौहान आदि की टीमें निर्धारित करके घटना के पडताल के लिए लगाई गई थीं उन्होंने बताया कि मृतक के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया गया था जिसमे अंतिम बार काल करने वालों को उठाया गया था जिसमे उनसे कडाई पुछताछ किया गया जिसमे अभियुक्त जसवंत निषाद से दीपराज का दो माह पूर्व झगडा हुआ था इसी बात को लेकर वह दीपराज से बदला लेना चाहता था जिसके लिए सात अगस्त की रात्रि महेन्द्र निषाद व नीरज निषाद के साथ मिलकर जसवंत हरपुर मे पोखरे पास बाइक से आए फिर दीपराज से बात करने वाली एक लडकी को बुलाया फिर जसवंत ने लडकी के मोबाइल से दीपराज के पास फोन करके बुलाया फिर आपस मे झगडा हुआ फिर तीनों लडकों ने मिलकर दीपराज के सिर पर डंडे से वार कर दिया जिससे दीपराज नीचे गिर गया और तीनों लडके उसके छाती के उपर चढ गए जिससे उसकी मौत हो गई अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल व सिमकार्ड और मोबाइल बरामद कर लिया है तथा अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया    |