नगरपालिका अध्यक्ष ने शहीद दिवस पर वीर सपूतों को किया नमन

नौतनवां (महराजगंज) स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहीद होने पर 23 मार्च को शहीद दिवस मनाया जाता है ये वो सच्चे सपूत थे,जिन्होंने अपनी देशभक्ति और देशप्रेम को अपने प्राणों से भी अधिक महत्व दिया और मातृभूमि के लिए प्राण न्यौछावर कर गए,यह दिवस न केवल देश के प्रति सम्मान और हिंदुस्तानी होने व गौरव का अनुभव कराता है, बल्कि वीर सपूतों के बलिदान को भीगे मन से श्रृद्धांजलि भी देता है   ।

ये बाते आज शहीद दिवस पर नौतनवा स्थित सरदार शहीद भगत सिंह,कारगिल शहीद पूरन बहादुर थापा व शहीद प्रदीप थापा की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने कही, शहीद दिवस को श्री खान ने बड़े ही सादगी के साथ मनाया और भीड़- भाड़ से बचते हुए चंद लोगो के साथ शहीद स्थल पहुचकर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया, और लोगो से भी भीड़ भाड़ से बचने की अपील किया।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी वीरेन्द्र कुमार राव, शाहनवाज खान, राजेश ब्वाएड, गुड़डू अन्सारी,मो0 शकील,राजकुमार गौड़, कमाल अहमद, किसमती देवी,रमेश कुमार,खुर्शेद आलम,प्रमोद पाठक, सादाब अन्सारी आदि लोग उपस्थित रहे।