कोरोना से रहे सतर्क – अध्यक्ष गुड्डू खान

नौतनवां (महराजगंज) आज उत्तर प्रदेश मान0 मुख्यमंत्री परमपूज्य योगी आदित्य नाथ जी महाराज की अगुआई में नित नए-नए आयाम स्थापित कर रही है और गरीबो के दर्द को समझते हुए कोरोना वायरस के रोकथाम व प्रसार में अहम भूमिका निभाते हुए “जनता कर्फ्यू, को सफल बनाने वाले ऐसे पटरी दुकानदार, वेंडर्स,रिक्सा,इक्का,तांगा टैम्पू,ऑटो,ई-रिक्सा चालक,दैनिक दिहाड़ी मजदूर,पल्लेदार व अन्य दैनिक कार्य करने वाले व्यक्तियों की सूचना इकट्ठा करते हुए सरकार ने मदद करने का फैसला किया है।

इस अवसर पर आज नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान की अध्यक्षता में नगर पालिका के समस्त कर्मचारियों की एक बैठक पालिका सभागार में हुई जिसमे सभी को भीड़ भाड़ से बचते हुए तत्त्काल सूचनाये इकट्ठा करने को कहा गया है , इसके बाद खान  ने खुद बाजार में निकलकर सभी ठेले वालो,पटरी दुकानदारो से तत्काल अपनी सूचना पालिका कर्मियों को देने को कहा और जिनके पास तत्काल में उपलब्ध रहा उनसे श्री खान ने लेकर पालिका कर्मियों को उपलब्ध कराया  ।

वही  खान ने सभी लोगो से अपील किया कि “आप लोग धैर्य बनाकर रखे और भीड़ भाड़ से बचे अफरा तफरी का माहौल पैदा न करे पालिका कर्मी आपके दुकान पर आकर सूचना इकट्ठा कर लेंगे,
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी वीरेन्द्र कुमार राव, रमाशंकर सिंह,संतोष श्रीवा0,शाहनवाज खान,किसमती देवी,रविकांत वर्मा,विंध्याचल सिंह,रमेश कुमार,प्रमोद पाठक, आदि लोग उपस्थित रहे ।