नगर स्वास्थ्य अधिकारी का सफाई अभियान लगातार जारी

जनता से भी सहयोग की अपील इधर उधर कूड़ा करकट न फेके — डॉ मुकेश रस्तोगी

*ट्रांसपोर्ट नगर में चलाया विशेष अभियान*

गोरखपुर  ।  नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह के निर्देश पर अपर नगर आयुक्त डीके सिन्हा नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश रस्तोगी ने ट्रांसपोर्ट नगर में वर्षों से पहले इकट्ठे कूड़े विशेष अभियान चलाकर साफ सफाई कराई चोक नाले को पोकलेन मशीन के जरिए सफाई कराया , नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि विशेष अभियान में लगभग 50 कर्मचारियों को एक साथ लगया गया , नाला गैंग को भी लगाया गया ।

उन्होंने बताया कि दुकानदारों ने गाड़ियों से निकलने वाले खराब मोबिल कचरे को फेक दिया था जिससे नालियां चोक हो गई थी और वहाँ से गंध आ रही थी आसपास के लोगो का वहां पर रहना दुर्भर हो गया था , बता दे कि स्वच्छता अभियान का अलख जगाने वाली नगर स्वास्थ्य अधिकारी रात दिन मेहनत कर रहे है लेकिन आम नागरिकों द्वारा इधर उधर कूड़ा फेंकने की वजह से शहर में गंदगी दिखाई देती है अब नगर निगम जल्द ही ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी तैयारी कर रहा है जो निर्धारित स्थान पर कूड़ा ना फेंक कर इधर-उधर कूड़ा फेंक देते हैं ऐसे लोगों से नगर निगम जल्द ही जुर्माना वसूलने की भी तैयारी कर रहा है  ।