नवलपरासी नेपाल सशस्त्र पुलिस के जवानों पर पथराव

सोनौली / महाराजगंज  | महाराजगंज थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुर खुर्द से सटे नेपाल बार्डर के भुजहवा में मंगलवार की रात तस्करी को लेकर ग्रामीणों ने नेपाल सशस्त्र प्रहरी बल के चेक पोस्ट पर हमला बोल दिया , ईंट – पत्थर चलने से कई जवानों को चोटें आईं हैं , हालात को नियंत्रण में करने के लिए सशस्त्र बल के जवानों ने लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ दिया , बताया जाता है कि धान के हाईब्रीड बीज की तस्करी को लेकर यह बवाल हुआ है , बुधवार दोपहर स्थिति सामान्य रही , विवाद के बाद भारतीय क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी गई है , नेपाल के सरावल गांव पालिका अध्यक्ष राधेश्याम चौधरी ने बताया कि घटना में शामिल लोग बार्डर पर तस्करी का काम करते हैं ।

बीज की तस्करी को लेकर आमने सामने पुलिस और ग्रामीण

खरीफ फसल के लिए धान बीज व खाद की आवश्यकता को देखते हुए भारत से नेपाल में इन सामानों की तस्करी की जा रही है , लॉकडाउन की वजह से दोनों देशों में इंट्री नहीं हो पा रही है , नेपाल सशस्त्र बल की सख्ती की वजह से गांव के लोग नाराज हो गए और पथराव कर दिया , नवलपरासी सशस्त्र प्रहरी अधीक्षक भरत खनिया ने बताया कि घटना के सरावल गांव पालिका अध्यक्ष राधेश्याम चौधरी बार्डर का अवलोकन करने आए थे , तभी 50 से 60 लोगों ने बार्डर पर बने सशस्त्र पुलिस के अस्थाई चेक पोस्ट को घेर लिया , हंगामा के बीच कुछ लोगों ने ईंट पत्थरों से हमला किया , भीड़ को हटाने के लिए लाठी चार्ज किया , जब जाकर ग्रामीण वहां से भागे ।
सोनौली से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट