नातिन ने आगे बढकर किया अपने बाबा का अन्तिम संस्कार

नौतनवां (महराजगंज ) – शुक्रवार कि रात में नगरपालिका परिषद नौतनवा के वार्ड संख्या 19 सुभाष नगर निवासी तिलकधारी राय का निधन हो गया , लाकडाउन एवं कोरोना के भयावहता के कारण जब कोई भी दरवाजे पर नही पहुँचा तो पडोसी डाक्टर एमपी दूबे ने पूर्व विधायक कुंवर कौशल सिंह उर्फ मुन्ना सिंह को स्थिति बताई , जिस पर मुन्ना सिंह देवदूत बनकर मृतक के घर पहुंचे और मृतक के नातिन स्मृति राय के हाथो अन्तिम क्रिया संपन्न कराई  ।
तिलकधारी राय के निधन पर उनका भतीजा अन्तिम संस्कार करने से कटता रहा , ऐसे मे नातिन स्मृति राय ने आगे बढकर अपने बाबा का अन्तिम संस्कार किया
मृतक के कोई संतान नहीं थी , वह अपने बडे भाई की बड़ी बहू और नातिन के पास रहते थे , संयोग से उनके बडे भतीजे संजीव राय का पहले ही देहान्त हो चुका है ,  रात में निधन कि सूचना सबको देने के बाद भी जब सुबह कोई नहीं पहुंचा तो राय परिवार के पडोसी डाक्टर एमपी दूबे ने पूर्व विधायक कुंवर कौशल सिंह उर्फ मुन्ना सिंह से मदद की गुहार लगाई ।

पूर्व विधायक मौके पर पहुंचे और मृतक के छोटे भतीजे को खनुवा से लेकर आए लेकिन उसके द्वारा दूर से ही किनारा करते देख स्मृति ने कहा कि वह अन्तिम संस्कार करेगी , फिर मुन्ना सिंह ने सारी व्यवस्था किया और शव को घाट तक पहुँचावाया और शव कि मिट्टी कराई , इस दौरान जोगिन्दर राजभर, अच्छे लाल गुप्ता, रामबरन गुप्ता, हुदहुद लोद तथा राममिलन आदि कुल पाँच लोग पूर्व विधायक के पहल पर पहुंचे और अन्तिम क्रिया संपन्न कराई  , पूर्व विधायक ने बताया कि पचखा मे मृत्यु होने के कारण मुखाग्नि नही दी गई , शव कि मिट्टी की गयी है  ।