लॉकडाउन का रहा असर सड़कों पर पसरा सन्नाटा 

गोला , गोरखपुर / जोखन प्रसाद |   कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश द्वारा लागू किए गए लॉकडाउन का असर उपनगर हो या देहात क्षेत्रों में दिखाई दिया , गोला कोतवाली की पुलिस अपने – अपने इलाको में मुस्तैद रही वही बिना मास्क के पैदल या गाड़ी से चल रहे लोगों को समझाया और हिदायत दिया गया कि शासन द्वारा बनाए गए लॉकडाउन के नियमों का पालन करें अगर इन नियमों का उल्लंघन कोई किया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी बताते चलें कि लाक डाउन पर सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा , जिसको जैसे दवा लेना हो या जिसका बहुत आवश्यक कार्य था वही दिखाई दिया नहीं तो सड़को पर सन्नाटा छाया रहा इसके बावजूद अगर कोई दिखाई दे दिया तो पुलिस समझा बुझाकर लोगों को घरों के लिए वापस कर दे रही थी , स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग लॉक डाउन का पालन कराने के लिए क्षेत्रों में भ्रमण करके सभी से अपील कि |

उपनगर में स्थित मेडिकल स्टोर खुले रहे लेकिन वहां भी भीड़ नहीं दिखाई दि , वही स्थिति बैंकों में भी देखी गई  उपनगर के बेवरी चौराहा , चंद चौराहा व भर्रोह सहित आदि चौराहो पर पुलिस के जवान मुस्तैदी से डटे रहे और हर आने-जाने वाले को रोककर आने – जाने का कारण पूछ कर वापस कर दिया जा रहा था , हर मौके का तहसील प्रशासन अपना नजर बनाए हुआ था इस अवसर पर एस. आई. मु. कादिर संतोष सिंह , रंजीत तिवारी , विवेक चतुर्वेदी , विनीत कुमार यादव , विवेक कुमार मौर्य , राजेश कुमार , हेड कांस्टेबल रामअशीष प्रसाद , कांस्टेबल जेपी सिंह और संदीप कुमार यादव , दिनेश कुमार यादव , रिक्रूट आरक्षी , कांस्टेबल जिगर यादव , विकास सिंह आदि ने उपनगर व देहात क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों से घरों में रहने की अपील कि गई |