नाराज किशोरी पढाई लिखाई के डर से छोडा घर

गोरखपुुुर / गोपालपुुुर   ।

गोला थाना क्षेत्र के चडिहार (भर्रोह) गांव मे रिस्तेदारी मे रह रही एक 13 वर्षीय किशोरी ने घर छोड दिया , तथा भटकर गोपालपुर मे पहुंची जहां से उसे लोगों ने परिजनो के सुपुर्द कर दिया  ।
कौडीराम क्षेत्र के पलहपुर की रहने वाली शालू को उसके माता पिता ने रिस्तेदारी मे गोला थाना क्षेत्र के चडिहार मे जीजा के घर भेज दिया था , जहां उसके दीदी-जीजा ने नाम लिखवाकर पढने के लिए दबाव डालने लगे , जिससे वह परेशान होकर दीदी-जीजा का घर छोड दिया  जिसके बाद वह भटक  कर गोपालपुर आ गई तथा गांव के सोनू सिंह के घर रुक कर काम मांगने लगी ,जब उन्होंने उसके घर परिवार के बारे मे जानकारी मांगी तो उसने अपना घर नरहन बताया।

तथा बताया की मा मर चूकी है , पिता जी चण्डीगढ़ रहतें है , कभी फोन नही करते है तथा सौतेली मा मारती पीटती है इसलिए घर छोड दिया जब लोगों ने उसके जीजा का नम्बर लेकर पूछताछ किया तब मामले की जानकारी हुई , उसी रास्ते से गुजर रहे डायल हंड्रेड की 355 नम्बर के माध्यम से लडकी को उसके माता-पिता को सुपुर्द किया गया  ।